नए साल में उतार-चढ़ाव से होगी शुरुआत, अप्रैल के बाद बहुरेंगे मीन राशि के दिन!

परमजीत कुमार/देवघर. मीन राशि वाले शांत प्रवृत्ति के होते हैं. जल्दी गुस्सा नहीं करते और दयालु होते हैं. इनका राशि स्वामी बृहस्पति होता है और इनका शुभ रंग पीला होता है. ज्योतिषीय गणना के अनुसार, मीन राशि का नया साल 2024 शनि की साढ़ेसाती के प्रभाव में बीतेगा. ऐसे में जातकों को सचेत रहना चाहिए.

देवघर के पागल बाबा आश्रम स्थित मुद्गल ज्योतिष केंद्र के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने बताया कि नए साल की शुरुआत में मीन राशि वालों के लिए उतार चढ़ाव रहने वाला है. अप्रैल तक व्यापार सामान्य रहने वाला है. न ज्यादा लाभ होगा और न ज्यादा हानि. वहीं अप्रैल के बाद गुरु के प्रभाव से सब अच्छा रहने वाला है.

करियर रहेगा सामान्य
करियर के दृष्टिकोण से मीन राशि वालों का नया साल सामान्य रहने वाला है. कोई भी कार्य पूरा करने में थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. अप्रैल के बाद समय में अनुकूलता आएगी. कार्य पूरे होंगे. कुंभ की तरह मीन राशि के जातक भी शनि की साढ़ेसाती के प्रभाव का सामना करेंगे.

परिवार का माहौल रहेगा सुखद
पारिवारिक दृष्टिकोण से वर्ष की शुरुआत अच्छी रहने वाली है. गुरु के प्रभाव से परिवार मे खुशी का माहौल रहने वाला है. माता-पिता का सहयोग प्राप्त होगा. संतान पक्ष से भी समस्या आ सकती है, लेकिन गुरु के प्रभाव के कारण सब ठीक होगा. वैवाहिक जीवन में मधुरता आएगी.

राहु के प्रभाव से बचें
राहु के प्रभाव के कारण साल भर छोटी-छोटी बीमारियां सामने आती रहेंगी. नए साल में लगातार अस्पताल के चक्कर काटने पड़ सकते हैं. अगर पहले से ही कोई रोग है तो सावधानी बरतें, नहीं तो बीमारी बढ़ सकती है. लगातार व्यायाम और योग करें. स्वास्थ्य उत्तम बना रहेगा.

खर्च पर ध्यान दें
आर्थिक दृष्टिकोण से मीन राशि वालों के लिए नया साल सामान्य रहने वाला है. गुरु के प्रभाव से आय में तो बढ़ोतरी होगी, लेकिन खर्च भी बढ़ने वाला है. धार्मिक और मांगलिक कार्यों में खर्च ज्यादा होने वाला है. खर्च पर थोड़ा ध्यान देने की जरूरत है.

उपाय: हनुमानजी की पूजा करें और चोला चढ़ाएं. वहीं पीपल वृक्ष को जल अर्पित करें और चौमुखी दीया जलाएं.

(NOTE: इस खबर में दी गई सभी जानकारियां और तथ्य ज्योतिष शास्त्र के आधार पर हैं. NEWS18 LOCAL किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है.)

Tags: Astrology, Deoghar news, Horoscope, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *