कैलाश कुमार/बोकारो. बोकारो के सेक्टर 4 जगन्नाथ मंदिर के पास नए साल के अवसर पर घुड़सवारी कराई जा रही है कि जहां बच्चों से लेकर वयस्क घुड़सवारी का खुब आनंद ले रहे हैं. घोड़े के मालिक दिलखुश ने लोकल 18 को बताया कि वह चास के रहने वाला है और उनका काम प्रमुख रूप से शादियोंके सीज़न में बेंड बाजा का रहता है, लेकिन फिलहाल नए साल में पर्यटकों के भीड़ को देखते उन्होंने घुड़सवारी कि सेवा शुरू की है, ताकि पर्यटक घुड़सवारी का अनुभव ले सकें और मनोरंजन कर सकें.
दिलखुश ने बताया कि घुड़सवारी एक मनोरंजक अनुभव है, जिसे हर किसी को ट्राई करना चाहिए, क्योंकि इससे आत्मविश्वास जगता है और सेहत भी बनी रहती है. वहीं सुरक्षा के मद्देनजर उन्होंने बताया कि वह सुरक्षित तरीके से घुड़सवारी करा रहे हैं, क्योंकि उनका घोड़ा अनुभवी ट्रेनर द्वारा ट्रेंड किया गया है और वह ग्राहक के साथ हर वक्त बने रहते हैं.
50 रुपए में लीजिए घुड़सवारी का मजा
वहीं, घुड़सवारी के लिए 50 रुपए प्रति व्यक्ति शुल्क रखा गया है, जिसमें ग्राहक को घोड़े पर बैठाकर 10 मिनट सेर कराई जाती है. फिलहाल वह दोपहर 12:00 बजे से लेकर शाम 5:00 तक घुड़सवारी कि सेवा देते हैं और प्रतिदिन उनके यहां 15 से 20 ग्राहक घुड़सवारी करने के लिए पहुंच रहे हैं. दिलखुश ने बताया नए साल के उत्सव पर दो घोड़े सफेद और काले रंग के लाए जाएंगे, ताकि पर्यटकों को सुविधापूर्वक घुड़सवारी का आनंद ले पाए.वहीं घुड़सवारी करने आई 6 साल कि छोटी ग्राहक अनोखी अग्रवाल ने बताया कि वह धनबाद से बोकारो घूमने के लिए आई है और उन्हें घोड़े पर बैठकर बहुत अच्छा अनुभव हुआ.
.
Tags: Bokaro news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18, New year
FIRST PUBLISHED : December 30, 2023, 16:10 IST