नए साल पर यहां माथा टेकने पर लोगों की पूरी होती है मन्नत, जानें मान्यता

 शिखा श्रेया/रांची. कई लोग ऐसे हैं जो नए साल पर सीधे भगवान के मंदिर जाते हैं. माथा टेकते हैं और मन्नत मांगते हैं. नए साल पर भगवान का आशीर्वाद लेकर दिन की शुरुआत करते हैं. ऐसे में आज हम आपको झारखंड की राजधानी रांची के एक ऐसे मंदिर के बारे में बताने वाले हैं. जहां पर 1 जनवरी को लोगों का हुजूम उमड़ पड़ता है और लोग मंदिर में माथा टेकने व मन्नत मांगने आते हैं. नए साल की शुरुआत रांचीवासी अक्सर यहीं पर आकर करते हैं.

दरअसल, हम बात कर रहे हैं रांची के जगन्नाथ मंदिर की जो की धूर्वा में स्थित है. इस मंदिर की खासियत यह है कि यह पूरी के जगन्नाथ मंदिर के तर्ज पर हूबहू बना हुआ है.जो दिखने में काफी मनमोहक और खूबसूरत है.साथ ही यह सुनसान जगह और पहाड़ी पर स्थित है. इस वजह से यहां का वातावरण बहुत ही शांत और मनोरम है. इसलिए भी लोग यहां मंदिर में दर्शन के साथ-साथ पिकनिक मनाना भी पसंद करते हैं.

1 जनवरी को मंदिर में मन्नत मांगने आते हैं लोग
यहां पर खास 1 जनवरी को लोग मंदिर में पूजा अर्चना करते हैं और नारियल फोड़कर मन्नत मांगते हैं. मंदिर कमेटी के अध्यक्ष राहुल ने कहा कि 1 जनवरी को ऐसा लगता है मानो पूरा रांची उठकर यहां आ गया हो. लोगों की लंबी लाइन लगी रहती है. लोग नए साल की शुरुआत जगन्नाथ भगवान का दर्शन कर करते हैं और मन्नत मांगते हैं. पुजारी शंभू ने कहा कि  यहां पर नए साल पर कोई अपने परिवार की सुख शांति तो कोई बच्चों की सलामती की मन्नत मांगते हैं. इसके अलावा कुछ अपने सेहत की तो कोई दांपत्य जीवन को खुशहाल करने के लिए भगवान जगन्नाथ के सामने माथा टेकते हैं .यहां कोई भी मन्नत खाली नहीं जाती है.जो भी श्रद्धालु सच्चे दिल से यहां आते हैं.भगवान जगन्नाथ उनकी बात जरूर सुनते हैं.

आसपास का वातावरण भी है बेहद खूबसूरत
यहां की सबसे खास बात यह है कि मंदिर में माथा टेकने के बाद लोग यहां के आसपास के खूबसूरत नजारों का आनंद भी लेते हैं. चुकी यह छोटी सी पहाड़ी पर स्थित है. इसीलिए यहां से आपको पूरे रांची का दीदार हो जाएगा. इसके अलावा शांत वातावरण होने की वजह से लोग यहां क्वालिटी टाइम स्पेंड करना पसंद करते हैं. वहीं लोग घर से सारे सामान लेकर आते हैं और पहाड़ के ऊपर बैठकर मजे से खाना पका कर परिवार संग भोज का आनंद लेते हैं. यहां पर घूमने आई प्रीति बतया कि यहां पर घूमने से मन को शांति मिलती है.एक तो भगवान जगन्नाथ का आशीर्वाद प्राप्त होता है और दूसरा शहर के भागा दौड़ी और शोर शराबी से दूर है.इसीलिए एक अलग सी शांति की अनुभूति होती है.खासकर भगवान जगन्नाथ के सामने हमारी कई मन्नत पूरी भी हुई है. मैंने अपने घर में चल रहे कुछ परेशानियों को लेकर मन्नत मांगी थी और आज हमारे घर में काफी सुख शांति है. साल का पहला दिन यहां आकर बिताना काफी अच्छा लगता है.मैं हर साल यहां आती हूं. तो अगर आप भी जगन्नाथ मंदीर आना चाहते हैं तो इस गूगल मैप की मदद से यहां तक आ सकते हैं. https://maps.app.goo.gl/7LbsmH6YDHxwVGyG7

Tags: Jharkhand news, Local18, Ranchi news, Religion 18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *