नए साल पर महाकाल की भस्म आरती के दर्शन आसान, श्रद्धालु नहीं होंगे निराश

शुभम मरमट/उज्जैन. नववर्ष पर यदि आप इस बार विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में होने वाली भस्म आरती में शामिल होकर बाबा महाकाल के दर्शन का लाभ लेना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है. नववर्ष पर होने वाली बाबा महाकाल की भस्म आरती की ऑनलाइन बुकिंग फुल हो चुकी है, इसलिए 5 जनवरी 2024 तक श्रद्धालुओं को भस्म आरती के दर्शन नहीं हो पाएंगे.

बताया जाता है कि प्रतिदिन लगभग 1700 भक्त नंदी हॉल, गणेश मंडपम और कार्तिक मंडपम में बैठकर भस्म आरती में शामिल होते हैं, जिसमें 400 भक्तों को ऑनलाइन दर्शन का लाभ मिलता है. लेकिन, चलित दर्शन की नई व्यवस्था से अब हजारों श्रद्धालु प्रतिदिन बाबा महाकाल की भस्म आरती के दर्शन कर पाएंगे.

आम भक्तों के लिए होगी चलित दर्शन की व्यवस्था
ऑनलाइन बुकिंग 5 जनवरी 2024 तक फुल होने के कारण महाकाल के भक्त मायूस न हों, इसके लिए महाकाल मंदिर प्रबंध समिति ने चलित भस्म आरती के दर्शन की व्यवस्था बनाई है. इसमें नए साल पर बाबा महाकाल के दर्शन करने आने वाले हजारों-लाखों भक्त चलित ही सही पर महाकाल के दर्शन जरूर कर पाएंगे.

हज़ारों भक्त हो सकेंगे भस्म आरती में शामिल
महाकालेश्वर मंदिर समिति के प्रशासक संदीप सोनी ने बताया कि मंदिर में होने वाली भस्म आरती में चलित दर्शन व्यवस्था भी की गई है. जिन श्रद्धालुओं को भस्म आरती में बैठने की अनुमति नहीं मिलती है. वह चलित भस्म आरती के माध्यम से भी प्रवेश कर सकते हैं. सुबह 4:00 बजे से चलित भस्म आरती में श्रद्धालुओं का प्रवेश शुरू कर दिया जाता है. इसके लिए अनुमति लेने की कोई आवश्यकता नहीं है. श्रद्धालु भस्म आरती में भगवान महाकाल के दर्शन करते हुए बाहर निकालते रहते हैं.

सिर्फ 2000 के बैठने की व्यवस्था
रविवार को 20,000 श्रद्धालुओं ने चलित भस्म आरती के जरिए भगवान महाकाल के दर्शन किए. उन्होंने बताया कि महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती में केवल 2,000 लोगों के बैठने की व्यवस्था है, जबकि श्रद्धालुओं की संख्या काफी अधिक रहती है. इसी के चलते चलित भस्म आरती के इंतजाम किए गए हैं.

Tags: Local18, New year, Ujjain Mahakal, Ujjain news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *