नए साल पर बैद्यनाथ धाम आने का बना रहे प्लान तो इस कूपन से तुरंत होंगे दर्शन

परमजीत कुमार/देवघर. हर कोई साल का पहला दिन यादगार बनाना चाहता है. वहीं कई लोग मंदिर में पूजा के साथ नए साल की शुरुआत करते हैं. नए साल पर देवघर के बाबा मंदिर बैद्यनाथ धाम में लाखों श्रद्धालु पूजा करने के लिए जुटते हैं. माना जाता है कि इस ज्योतिर्लिंग में जो भी भक्त पूजा करते हैं, उसकी मनोकामना जरूर पूर्ण होती है.

12 ज्योतिर्लिंग में से एक बाबा बैद्यनाथ धाम को मनोकामना लिंग भी कहते हैं. नये साल आने में अब कुछ दिन शेष हैं. वहीं साल के पहले दिन भी लाखों श्रद्धालु बैद्यनाथ नाथ धाम में पूजा करने देश के कोने-कोने से यहां पहुंचते हैं. लेकिन इस बार नए साल पर बाबा धाम में व्यवस्था बदल गई है, जिससे श्रद्धालुओं को लाभ होने वाला है.

इस साल रहेगी यह व्यवस्था
बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में नए साल के पहले दिन लाखों श्रद्धालु पूजा करने के लिए पहुंचते हैं, इसलिए प्रशासन द्वारा पहले से ही व्यवस्था की जाती है. इस साल भक्तों की लाइन की शुरुआत मानसिंघी से की जाएगी. हालांकि, लाइन लगने की शुरुआत 12 बजे रात से ही हो जाती है, जो भीढ़ बढ़ने के कारण सुबह तक बीएड कॉलेज परिसर तक पहुंच जाती है. मंदिर के आसपास पॉइंट बनाकर पुलिस की तैनाती भी की जाएगी.

शीघ्र दर्शनम कूपन का रहेगा ये दाम
मंदिर कर्मी ने बताया कि बाबा बैद्यनाथ नाथ धाम मंदिर में खास लोगों के दर्शन के लिए शीघ्र दर्शनम कूपन की व्यवस्था की गई है. इससे आप अलग रास्ते से थोड़े ही समय में मंदिर के गर्भगृह में पहुंच जाते हैं. यह लाइन आम लोगों से अलग होती है. इसके लिए भक्त को एक कीमत चुकानी होती है. आम दिनों में शीघ्र दर्शनम कूपन की कीमत 250 रुपये होती है. लेकिन साल के पहले दिन इस कूपन की कीमत को 500 रुपये कर दी जाती है.

इतने बजे खुलेंगे पट
मंदिर प्रबंधक रमेश परिहस्त ने बताया कि साल के पहले दिन भीड़ को देखते हुए मंदिर के पट सुबह 3 बजे के आसपास खोल दिए जाएंगे. सबसे पहले मां काली की पूजा की जाती है. फिर सरदार पंडा के द्वारा कांचा जल एवं षोडशोपचार विधि से बाबा बैद्यनाथ की पूजा की जाएगी. इसके बाद आम जनों के लिए मंदिर के पट खोले जाएंगे. वहीं रात्रि के करीब 8 बजे मंदिर के पट बंद किए जाएंगे.

पिछले साल इतने श्रद्धालु ने किया था दर्शन
देवघर के बाबा मंदिर परिसर में नये साल के अवसर पर लाखों श्रद्धालु देश के कोने-कोने से पहुंचते हैं. पिछले साल यानी 2023 के पहला दिन करीब 1,54,808 लोगों ने जलार्पण किया था. वहीं 6592 लोगों ने शीघ्र दर्शनम कूपन के माध्यम से दर्शन किया था.

इस साल पहले दिन बन रहा खास संयोग
2024 के पहले दिन एक जनवरी को सोमवार पड़ रहा है. पंचमी की शुभ तिथि है. साथ ही इस दिन शिववास और अमृत सिद्धि योग भी है. सोमवार का दिन, पंचमी तिथि और शिववास की युति नए साल के पहले दिन को बेहद शुभ बनाने जा रही है. वहीं ज्योतिषाचार्य की मानें तो नए साल का पहला दिन भगवान शिव नंदी पर बैठकर 2024 को प्रारंभ करने वाले हैं.

Tags: Deoghar news, Jharkhand news, Local18, New year

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *