नए साल पर जगन्नाथ मंदिर में उमड़ेगी भीड़, कपाट रात 1 बजे ही खोल दिए जाएंगे

हाइलाइट्स

जगन्नाथ मंदिर के दरवाजे नववर्ष पर देर रात एक बजे ही भक्तों के लिए खोल दिए जाएंगे.
हर साल एक जनवरी को लाखों भक्त भगवान जगन्नाथ का आशीर्वाद लेने आते हैं.
मंदिर प्रशासन को नए साल के दिन करीब 3-4 लाख श्रद्धालुओं के मंदिर आने की उम्मीद.

पुरी. ओडिशा (Odisha) के पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर (Jagannath Temple) के दरवाजे नववर्ष (New Year 2024) पर श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ के मद्देनजर देर रात एक बजे ही भक्तों के लिए खोल दिए जाएंगे. जिला कलेक्टर समर्थ वर्मा ने बताया कि यह फैसला लिया गया कि मंदिर के अनुष्ठान रविवार को समय पर पूरे किए जाएंगे ताकि रात 11 बजे दरवाजे बंद कर दिए जाएं और दो घंटे बाद एक बजे फिर से खोले जा सकें. हर साल एक जनवरी को लाखों भक्त भगवान जगन्नाथ, उनके भड़े भाई भगवान बलभद्र और बहन देवी सुभद्रा का आशीर्वाद लेने के लिए मंदिर आते हैं.

श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (SJTA) के मुख्य प्रशासक रंजन दास ने कहा कि ‘हमें उम्मीद है कि नए साल के दिन करीब 3-4 लाख श्रद्धालु मंदिर आएंगे. अतिरिक्त उत्साह इसलिए भी है क्योंकि लोग विरासत गलियारा परियोजना के कारण मंदिर के पुनर्निर्मित परिवेश का अनुभव करना चाहते हैं, जो लगभग पूरा हो चुका है और 17 जनवरी को इसका उद्घाटन किया जाएगा.’

गौरतलब है कि ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) ने हाल ही में पुरी (Puri Jagannath Temple) स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर को सुरक्षा प्रदान करने और भीड़ का प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए एक समर्पित विशेष सुरक्षा बटालियन के गठन के प्रस्ताव को सोमवार को मंजूरी दी है. इस बारे में एक अधिकारी ने कहा कि श्री जगन्नाथ मंदिर में सुरक्षा, श्रद्धालुओं के लिए बेहतर सुविधा और भीड़ प्रबंधन उपाय प्रदान करने के लिए इसकी जरूरत बताई गई थी. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि जहां प्रतिदिन श्रद्धालुओं की संख्या लगभग पचास हजार होने का अनुमान है, वहीं सप्ताहांत और महत्वपूर्ण धार्मिक अवसरों पर यह दोगुनी और तिगुनी हो जाती है.

PHOTOS: भगवान जगन्नाथ मंदिर के पास 60822 एकड़ जमीन, इन 6 राज्यों में फैली है संपत्ति

नए साल पर जगन्नाथ मंदिर में उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़, भक्तों के दर्शन के लिए विशेष प्रबंध, कपाट रात 1 बजे ही खोले जाएंगे

अधिकारी ने कहा कि ‘नए हेरिटेज कॉरिडोर प्रोजेक्ट- श्रीमंदिर परिक्रमा प्रकल्प को जनता को समर्पित करने के बाद श्रद्धालुओं की संख्या काफी बढ़ने की संभावना है.’ पुलिस महानिरीक्षक (मध्य रेंज) आशीष सिंह ने कहा कि नई बटालियन के पास मंदिर को सुरक्षा प्रदान करने की प्राथमिक जिम्मेदारी होगी और इसे व्यवस्थित एवं निर्बाध ‘दर्शन’ सुनिश्चित करने के लिए बेहतर भीड़ प्रबंधन के वास्ते विशेष रूप से प्रशिक्षित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि विशेष सुरक्षा बटालियन में लगभग 1,190 कर्मी शामिल होंगे और इसे पुरी के पुलिस अधीक्षक के अधीन रखा जाएगा.

Tags: Jagannath Temple, Jagannath Temple Rath Yatra, Odisha, Odisha news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *