रितिका तिवारी/भोपाल. अगर आप भी नए साल में घूमने निकलें और शॉपिंग का मूड बन जाए तो राजधानी भोपाल के प्रसिद्ध बाजार न्यू मार्केट में जरूर जाएं. यहां इन दिनों लोगों की भीड़ लगी है. मार्केट में कुछ लोग अपने लिए फैशनेबल कपड़े लेने आए हैं तो कुछ होम डेकोरेशन का सामान, कुछ ने केक का ऑर्डर दिया तो कुछ गिफ्ट्स खरीदने.
नया साल हर किसी के लिए उत्साह का समय होता है. कई लोग इस दिन भगवान के दर्शन करने जाते हैं. वहीं कुछ पिकनिक मनाने और कुछ लोगों को घर में ही नया साल मनाना पसंद होता है. अगर आप भी नए साल पर घूमने के साथ शॉपिंग का प्लान बना रहे हैं तो न्यू मार्केट जाकर आप भी खरीदारी कर सकते हैं.
मात्र 100 रुपये में कपड़े
भोपाल के न्यू मार्केट में आपको हर प्रकार के और हर मूल्य के कपड़े मिल जाएंगे. अभी ठंड का मौसम चल रहा है. ऐसे में बाजार में ठंड के कपड़ों की भरमार है. यहां मात्र 100 रुपये में अच्छे स्वेटर और स्वेटशर्ट मिल जाएंगे. इस बाजार में आपको मेन्स कलेक्शन, फीमेल कलेक्शन और किड्स कलेक्शन सभी के कपड़े मिल जाएंगे. न्यू मार्केट की खास बात है कि यहां पर आपको सस्ते से सस्ता, महंगे से महंगा कपड़ा मिल जाएगा. यहां पर स्ट्रीट शॉपिंग भी कर सकते हैं. बड़े शोरूम में जा कर भी कपड़े खरीद सकते हैं.
.
Tags: Bhopal news, Local18, Mp news
FIRST PUBLISHED : December 31, 2023, 23:32 IST