आदित्य आनंद/गोड्डा. गोड्डा की बायोडायवर्सिटी पार्क में बना रोज गार्डन इन दिनों लोगों को काफी आकर्षित कर रहा है आपको बता दें कि जो भी बायोडायवर्सिटी पार्क घूमने के लिए जा रहे है. उनकी चाहत सबसे पहले इस पार्क में इस रोज़ गार्डन को घूमने की होती है. वहीं अगर आप इस वर्ष नए साल में किसी अच्छी जगह पर पिकनिक मनाने आना चाहते हैं या फिर बायोडायवर्सिटी पार्क पिकनिक मनाने के लिए आते हैं तो आप इस रोज गार्डन में घूमने का आनंद उठा सकते हैं जिसमें दर्जनों अलग अलग नस्ल के तकरीबन 700 से भी अधिक गुलाब के पौधे लगाए गए हैं.
रोज गार्डन की गार्ड रिंका भगत ने बताया कि समय-समय पर इस गार्डन के हर एक पौधे की कटिंग कर दी जाती है जिसमें तकरीबन 6 से 8 इंच तक का पौधा रखा जाता है. लेकिन मात्र तीन से चार महीना में दोबारा सभी पौधे बड़े हो जाते हैं और इसमें फूल भी आ जाते हैं जो की दिखने में काफी खूबसूरत और आकर्षित लगता है. वहीं इस गुलाब बाग में तकरीबन 30 अलग-अलग प्रकार के 700 गुलाब के पौधे मौजूद हैं. जिसमें लाल गुलाब,पिंक गुलाब, सफेद गुलाब, नारंगी गुलाब, पिला गुलाब, नीला गुलाब, आसमानी गुलाब, छोटे साइज़ का गुलाब, पिंक और पीला गुलाब समेत कई ऐसे गुलाब हैं.
जिसके एक ही फूल में दो अलग-अलग रंग हैं. किसी की कलियां पीली तो पंखुड़ी सफेद है वही किसी की पंखुड़ी नीली है तो काली लाल रंग की है. इसके साथ उन्होंने बताया कि इन सभी पौधों को वन विभाग द्वारा बंगाल से मंगाया गया है वहीं कई पौधों को अलग अलग कलम काटकर रोपा गया है. जिससे कि उसकी फुल अलग-अलग प्रकार के होते हैं.
रोज गार्डन अब इन दिनों सेल्फी का पॉइंट भी बन चुका है जहां लोग विशेष कर अलग अलग फूलों के संग सेल्फी लेने के लिए आते हैं.घूमने आई मानसी जायसवाल ने बताया कि उन्हें पहले पता नहीं था कि गोड्डा के बायोडायवर्सिटी पार्क में इतना खूबसूरत रोज गार्डन मौजूद है. उन्हें यह गार्डन काफी खूबसूरत और सुहाना लग रहा है. अगर कोई गोड्डा के बायोडायवर्सिटी पार्क घूमने आते हैं और उन्होंने इस रोज गार्डन को नहीं घुमा तो सब बेकार है.
.
Tags: Godda news, Jharkhand New, Local18
FIRST PUBLISHED : December 26, 2023, 16:29 IST