नए साल के पहले दिन इस पहाड़ पर जरूर आते हैं लोग, लगी रहती है 2 KM लंबी लाइन

शिखा श्रेया/रांची. नया साल आने में बस दो दिन का वक्त बचा है. अगर आप नए साल की शुरुआत शिव मंदीर में माथा टेक कर करना चाहते हैं तो रांची के नामकोम में स्थित मरशिलि पहाड़ में शिव भगवान के स्वयंभू स्वरूप का दर्शन कर सकते हैं. जहां पर खास नए साल के पहले दिन श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगता है. यहां की खास बात यह है कि यहां दर्शन के बाद आप पिकनिक भी मना सकते हैं.

दरअसल, शिव भगवान का स्वयंभू स्वरूप पहाड़ पर स्थित है, जहां से पूरे रांची का बड़ा मनोरम दृश्य नजर आता है. साथ ही यहां के स्थानीय लोग इस जगह को मिनी कश्मीर भी कहते हैं. यहां का नजारा देखकर आप मंत्रमुग्ध हो जाएंगे. यहां का शांत वातावरण और हवा का शोर पिकनिक मनाने के लिए बेस्ट माना जाता है. वहीं भगवान का दर्शन भी हो जाता है, इसलिए लोग यहां आना पसंद करते हैं.

सिर झुकाने से होती है पूरी होती है मन्नत!
मंदिर के पुजारी जय नारायण कहते हैं कि नए साल पर यहां श्रद्धालु का हुजूम उमड़ता है. मान्यता है कि सच्चे मन से जो भी मन्नत मांगता है, उसकी मन्नत जरूर पूरी होती है. यहां पर लोग चुनरी या फिर धागे बांधकर मन्नत मांगते हैं और जब मन्नत पूरी हो जाती है तो यहां आकर उसे खोल देते हैं. साथ ही लोग यहां नारियल भी चढ़ाते हैं. वह उस नारियल को फोड़ते नहीं हैं, उसे मंदिर में रख देते हैं. जब मन्नत पूरी होती है, तब आकर फोड़ते हैं.

दो किमी लगती है लाइन
आगे बताया कि लोग यहां पर नौकरी, संतान सुख, घर-परिवार में सुख समृद्धि, करियर में ऊंचाई, शादी जल्दी होने जैसी मन्नतें मांगते हैं. खासकर नए साल की शुरुआत तो यहां पर माथा टेक के ही करते हैं. नए साल पर यहां 2 किलोमीटर लंबा लाइन लगी रहती है. भक्त यहीं पहाड़ पर मौजूद एक छोटे से तालाब से पानी भरकर शिवलिंग पर चढाते हैं.

पिकनिक मनाने के लिए बेस्ट जगह
पूजा अर्चना करने के बाद आप पहाड़ में ही बैठकर परिवार व पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते हैं. पिकनिक मना सकते हैं. आप अपने घर से बर्तन लाकर यहां खाना पका सकते हैं. वहीं, आसपास घने जंगल और पेड़ पौधे नजर आएंगे, जहां आप भ्रमण कर सकते हैं. सनराइज और सनसेट का नजारा भी देख सकते हैं.

यहां है पहाड़
तो अगर आप भी नए साल पर भगवान का दर्शन करके शुरुआत करना चाहते हैं तो रांची के नामकोम स्थित मराशिलि पहाड़ पर आ सकते हैं. यहां आने के लिए इस गूगल मैप का प्रयोग कर सकते हैं. https://maps.app.goo.gl/bkBCu1Dp78Aj2bWf7

Tags: Jharkhand news, Local18, Ranchi news, Shiva Temple

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *