नए साल के जश्न के लिए मंदिरों से लेकर पार्कों तक उमड़ा लोगों का हुजूम, सड़कों पर लगा जाम! देखें वीडियो

अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ : नए साल के पहले दिन लोग दोस्तों और परिवार वालों के धूमधाम से पार्टी कर रहे हैं . जिसके कारण लखनऊ शहर के सभी पार्क, चिड़ियाघर, कुकरैल और मंदिरों में लोगों का हुजूम नजर आया. बड़ी तादाद में लोग मंदिरों में दर्शन करने पहुंचे. आलम यह था कि हनुमान सेतु से लेकर हनुमंत धाम और चंद्रिका देवी से लेकर मनकामेश्वर मंदिर तक सिर्फ लोगों की भीड़ ही भीड़ नजर आ रही हैं.

मंदिरों में अधिक भीड़ होने के चलते कई भक्त अंदर तक नहीं जा सके, लोगों ने बाहर से ही दर्शन करके वापस लौटना सही समझा. बड़ी संख्या में लोगों ने साल के पहले दिन मंदिरों में पहुंचकर भगवान का आशीर्वाद लिया और दर्शन पूजन किया. यही नहीं लखनऊ शहर के सभी रेस्टोरेंट, चटोरी गली 1090 से लेकर छोटे-छोटे फूड स्टॉल तक पर खाने पीने वालों की भीड़ लगी रही.

दो लाख लोग पहुंचे बड़ा इमामबाड़ा
नए साल के पहले दिन बड़े इमामबाड़ा में करीब दो लाख लोगों ने पहुंचकर यहां जश्न मनाया. यहां पर लखनऊ के साथ ही बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक भी नजर आए. इसके अलावा चिड़ियाघर में 50,000 से भी ज्यादा लोग नए साल के जश्न के लिए पहुंचे. आलम यह था कि रूमी गेट तक पर लोगों की सेल्फी लेने के लिए अच्छी भीड़ नजर आई. यही नहीं घंटाघर के पास लगने वाला ऐतिहासिक मेला भी लोगों से खचाखच भरा रहा.

पूरे दिन लगा रहा राजधानी के सड़कों पर जाम
नए साल के पहले दिन ऐतिहासिक इमारतों से लेकर बड़े शॉपिंग मॉल, सभी पार्क और मंदिर तक में बड़ी तादाद में लोगों के पहुंचने से पूरा दिन शहर के लोग जाम लगा रहा . गाड़ियां रेंगती नजर आई. आलम यह था कि लोग घंटों अपनी गाड़ी के अंदर ही बैठे रहे. गाड़ियों के पहिए घंटों तक थमे रहे. जाम से लोगों को मुक्त करने के लिए पुलिस को यातायात तक डाइवर्ट करना पड़ा.

Tags: Local18, Lucknow news, Uttar pradesh news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *