नए वोटरों के लिए विशेष अभियान…18 साल वाले बनवाएं वोटर आईडी कार्ड, जानें आवेदन और करेक्शन प्रोसेस

रिपोर्ट- हिना आज़मी/देहरादून. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून समेत राज्यभर में निकाय चुनाव को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है. उससे पहले निर्वाचन आयोग नए वोटरों को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चला रहा है. इसके लिए टोल फ्री नम्बर 1950 जारी किया गया है. अधिक जानकारी और वोटर आईडी आवेदन के लिए वोटर हेल्पिंग ऐप का भी उपयोग किया जा सकता है. जिलाधिकारी सोनिका ने जानकारी देते हुए कहा कि इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया की ओर से नए मतदाताओं को जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है.

जो युवा 18 वर्ष पूरे कर चुके हैं, उन्हें इस अभियान से जोड़ा जा रहा है. उन्होंने बताया कि मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए सभी बीएलओ अपने-अपने बूथ पर बैठे हुए हैं. मतदाताओं की वोटर आईडी बनवाने, करेक्शन करवाने का काम करवा रहे हैं. इसके अलावा जो युवा 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष पूरे कर रहे हैं, तो वह ऑनलाइन भी इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. इसी के साथ ही जिला निर्वाचन द्वारा टोल फ्री नंबर 1950 में जारी किया गया है, जिस पर संबंधित जानकारियां ली जा सकती हैं.

वोटर आईडी के लिए घर बैठे करें आवेदन

अगर आप चुनाव से पहले वोटर आईडी बनवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड करना होगा. इसके बाद अपने वोटर आईडी के आवेदन या करेक्शन जैसे काम कर सकते हैं.

सबसे पहले आप वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड कीजिये.

18 वर्ष पूरे करने वाले जो नए मतदाता हैं, उनका नाम जोड़ने के लिए फार्म-6 में जाकर आवेदन किया जा सकता है.

अगर आपका स्थानांतरण हो गया है, तो वोटर हेल्पलाइन एप पर ही आप मतदाता सूची में सुधार और नाम जोड़ने की प्रक्रिया कर सकते हैं.

इसके लिए आप ऐप पर उपलब्ध फार्म 8 में जाकर संशोधन और ट्रांसफर आदि कर सकते हैं.

वहीं यदि किसी व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है तो फार्म 7 में मतदाता सूची से नाम विलोपित करने का आवेदन किया जा सकता है.

वोटर हेल्पलाइन ऐप के अलावा आप voters.eci.gov.in पर जाकर भी आवेदन कर सकते हैं.

Tags: Dehradun news, Local18, Uttarakhand news, Voter ID Card

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *