नए नाम से जाना जाएगा अयोध्या का वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन, सांसद ने की पुष्टि

सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या: प्रभु राम की जन्मस्थली अयोध्या में 22 जनवरी को प्रभु राम अपने भव्य महल में विराजमान होंगे. प्रभु राम के विराजमान होने के साथ ही पूरी अयोध्या का कायाकल्प हो रहा है. राम की नगरी को त्रेता की तरह सजाया जा रहा है. आगामी 30 दिसंबर को पीएम मोदी अयोध्या पहुंचकर अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन समेत श्री राम इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस श्रद्धालुओं के लिए संचालित कर दिया जाएगा.

यही कारण है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पहुंचकर यह मंशा जाहिर की थी कि अयोध्या जंक्शन रेलवे स्टेशन का नाम बदला जाए, यानी जब अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर मुख्यमंत्री योगी पहुंचे थे तब उन्होंने रेलवे के अधिकारियों के साथ मंशा जाहिर की थी. इसके बाद अब अयोध्या जंक्शन रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर ‘अयोध्या धाम’ जंक्शन कर दिया गया है.

सांसद ने ट्वीट कर की पुष्टि
अयोध्या धाम जंक्शन की पुष्टि खुद अयोध्या सांसद लल्लू सिंह ने ट्वीट करके की है. सोशल मीडिया पर लल्लू सिंह लिखा- ”भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में जो नए नवनिर्मित भव्य अयोध्या रेलवे स्टेशन का नाम अब अयोध्या धाम जंक्शन किया गया है”. सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि निरंतर प्रधानमंत्री मोदी अयोध्या के प्रति सच्चे मन और श्रद्धा से कार्य कर रहे हैं, उनकी मंशा है कि अयोध्या विश्व के मानचित्र पर स्थापित हो. अयोध्या को एक पहचान मिले.

Tags: Ayodhya News, Ayodhya ram mandir, Local18, Up news in hindi

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *