नए नवेले सीएम का नए घर में गृहप्रवेश, मंच पर दिखा अद्भुत नजारा

रामकुमार नायक, रायपुरः- गृह यानी घर को मंदिर का दर्जा दिया गया है. सनातन धर्म के अनुसार, घर में पूजा पाठ करना विशेष महत्व माना गया है. शुभ मुहूर्त में किया गया गृह प्रवेश घर में सुख-समृद्धि लाता है और शांति बनी रहती है. इसके अलावा मां लक्ष्मी का वास होता है. गृह प्रवेश किसी व्यक्ति के जीवन का एक महत्वपूर्ण और यादगार अवसर होता है. चाहे वह घर निजी हो या शासकीय, सभी के गृहप्रवेश की घड़ी बेहद ही स्मरणीय पल होती है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, शुभ दिन, मुहूर्त, तिथि और नक्षत्र को ध्यान में रखकर गृह प्रवेश करने से लंबे समय तक उसमें सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है.

छत्तीसगढ़ के सीएम ने किया गृह प्रवेश 
इसी कड़ी में आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सिविल लाइन स्थिति शासकीय बंगले यानी मुख्यमंत्री निवास में गृह प्रवेश का कार्यक्रम रखा गया. कार्यक्रम के मंच पर श्रीराम दरबार और साधु संतों का जमावड़ा अपने आप में भक्ति से सराबोर की झलक है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पूजा पाठ कर गृह प्रवेश किया. साधु-संतों का कहना है कि ऐसा करने से समस्त देवी-देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होता है, बुरी शक्तियां घर में प्रवेश नहीं करते और परिवार में खुशहाली बनी रहती है.

नोट:- तालाब से निकल गांव में घुसा खूंखार जानवर, पुरानी घटना याद कर छूटने लगे पसीने, फिर तुरंत घुमाया फोन

आज बन रहा शुभ संयोग
रायपुर रामकुंड स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर के महंत वेदप्रकाश जी महाराज ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपने शासकीय निवास में गृह प्रवेश कर रहे हैं. आज सुखद संयोग बन रहा है. आज फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी गणेश चतुर्थी है. बुधवार का दिन अपने आप में अद्भुत संयोग है. कल से मलमास शुरू होने वाला है. मलमास के पूर्व सारे देवी-देवता, ग्रह, नक्षत्र एक साथ एकत्र होकर दरबार लगाकर भगवान नारायण की प्रार्थना करते हैं. ऐसे अवसर पर गृह प्रवेश का कार्यक्रम बेहद ही शुभ है. मंच पर भगवान राम जी का दरबार सजा काफी अद्भुत लग रहा है.

Tags: Chhattisgarh CM, Chhattisgarh news, Local18, Raipur news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *