नए चेहरों से लखनऊ विश्वविद्यालय गुलजार, स्टूडेंट बोले रैगिंग फ्री है कैंपस

अंजलि सिंह राजपूत/ लखनऊ. उत्तर प्रदेश के लखनऊ विश्वविद्यालय में नया सत्र शुरू हो चुका है. देश के कोने-कोने के साथ ही विदेश तक से यहां पर छात्र-छात्राएं पढ़ने के लिए आए हैं. नए चेहरों से पूरा परिसर गुलजार है. सुनहरे भविष्य के सपनों को लेकर यहां पर आए हुए छात्र-छात्राएं इन दिनों विश्वविद्यालय के परिसर को खूब पसंद कर रहे हैं.

दरअसल, विश्वविद्यालय की कैंटीन से लेकर टैगोर लाइब्रेरी और फाउंटेन से लेकर बारादरी तक छात्र-छात्राओं के झुंड नजर आ रहे हैं. कुछ नए दोस्त बनाने की कोशिश कर रहे हैं तो किसी की दोस्ती हो चुकी है. इन सबके बीच कुछ ऐसे भी छात्र-छात्राएं हैं जो विश्वविद्यालय में नया होने की वजह से अकेले बैठकर पढ़ाई करते हुए नजर आ रहे हैं तो कुछ हेडफोन लगाकर गाना सुनते हुए नजर आ रहे हैं.

‘कूल’ है विश्वविद्यालय का कैंपस
local 18 की टीम ने कुछ छात्र-छात्राओं से जब बात की तो बीए फर्स्ट ईयर में साइकोलॉजी की छात्रा खुशी माथुर ने बताया कि वह बस्ती की रहने वाली हैं. लखनऊ विश्वविद्यालय का परिसर उन्हें बहुत पसंद आ रहा है. यह रैगिंग फ्री है, इसीलिए छात्र-छात्राएं अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि उनकी दोस्ती लगभग सभी से हो चुकी है. सभी प्रोफेसर सहयोग कर रहे हैं, अच्छा पढ़ाते हैं. उन्होंने बताया कि विदेशी छात्र-छात्राओं से भी दोस्ती हो गई है और वो भी बहुत सहयोगी हैं. वहीं, छात्रा मोनी गुप्ता ने बताया कि लखनऊ विश्वविद्यालय देश की टॉप यूनिवर्सिटी में शामिल है, इसीलिए कहीं और आवेदन नहीं किया था. यहीं पर आवेदन किया था और यहीं पर दाखिला भी हो गया, जबकि शिव प्रताप ने बताया कि उनका भी पहला साल है, हमेशा से क्रेज था विश्वविद्यालय में पढ़ने का अब मौका मिला है. खुशी यादव ने बताया कि उनका आज पहला दिन है लेकिन नए दोस्त पहले दिन ही बन गए हैं और विश्वविद्यालय का परिसर भी अच्छा लग रहा है.

विदेशी छात्र-छात्राएं भी आ रहे हैं नजर
लखनऊ विश्वविद्यालय में हर साल की तरह इस साल भी विदेशी छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या में दाखिले लिए हैं. ऐसे में इन दिनों नए चेहरों के बीच विदेशी छात्र-छात्राएं भी नजर आ रहे हैं.

Tags: Education news, Local18, Lucknow news, UP news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *