नए अवतार में दिखी Vande Bharat Express; केरल में पूजा-पाठ के बाद हुई रवाना

9 Vande Bharat Express Trains in 11 states: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी रविवार को दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नौ वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। इन ट्रेनों से 11 राज्यों के धार्मिक और पर्यटन स्थलों को जोड़ा जाएगा। पीएमओ की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन वंदे भारत ट्रेनों से राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, बिहार, पश्चिम बंगाल, केरल, ओडिशा, झारखंड और गुजरात के लोगों को फायदा होगा।

रेलमंत्री ने कही ये बात

इस दौरान केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 9 वर्षों में रेलवे सिस्टम में अभूतपूर्व बदलाव किया है। आज हमारे रेलवे स्टेशन साफ हैं। यात्रियों को नई सुविधाएं दी जा रही हैं। देशभर में रेलवे स्टेशनों की पुरानी व्यवस्था को बदलकर भविष्य की जरूरतों के अनुसार नवनिर्माण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने कुछ महीनों पहले अमृत भारत स्टेशन की 508 स्टेशन का भूमिपूजन किया था।

पीएमओ के बयान के अनुसार कहा गया है कि इन वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत से देश में रेल सेवा के एक नए अध्याय की शुरुआत होगी। बताया गया है कि ये ट्रेनें कवच तकनीक समेत विश्व स्तरीय सुविधाओं और उन्नत सुरक्षा सुविधाओं से लैस होंगी।

ये हैं नौ वंदे भारत ट्रेनें

  1. उदयपुर-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस
  2. तिरुनेलवेली-मदुरै-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस
  3. हैदराबाद-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस
  4. विजयवाड़ा-चेन्नई (रेनिगुंटा के माध्यम से) वंदे भारत एक्सप्रेस
  5. पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस
  6. कासरगोड-तिरुवनंतपुरम वंदे भारत एक्सप्रेस
  7. राउरकेला-भुवनेश्वर-पुरीवंदे भारत एक्सप्रेस
  8. रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस
  9. जामनगर-अहमदाबाद वंदे भारत एक्सप्रेस

देश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *