अनुज गौतम/सागर. खुशी के मौके पर गिफ्ट देना आम बात है, लेकिन गिफ्ट को यादगार बनाने के लिए लोग अलग-अलग फंडे अपनाते हैं. इसी स्पेशल मूमेंट और एक गिफ्ट के चक्कर में पूरे परिवार के पीछे पुलिस हाथ धोकर पीछे पड़ गई है. दरअसर, बुंदेलखंड में एक देवर ने अपनी नई नवेली भाभी को देसी कट्टा (Desi Katta) थमा दिया और फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर डाल दी. फिर क्या तस्वीर वायरल हुई, मामले ने तूल पकड़ा, बात पुलिस तक पहुंच गई. पुलिस ने युवक की तलाश कर मामला दर्ज़ किया. अब वह जेल की सलाखों के पीछे है. इतना ही नहीं नई नवेली भाभी और उसके परिवार से भी पुलिस पूछताछ कर सकती है. एक हरकत की वजह से पूरे परिवार की मुश्किलें बढ़ गई हैं.
देवर की वजह से नई नवेली भाभी मुश्किल में
यह मामला बुंदेलखंड के छतरपुर जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है. जहां कतरवारा गांव 21 साल की युवक साहिल ने सोशल मीडिया पर ये पोस्ट शेयर की थी, इस तरह की अवैध गतिविधियों की मॉनिटरिंग करने वाली पुलिस ने एसपी अमित सांघी के निर्देश एक टीम गठित ने वायरल तस्वीर की जांच की. सबसे पहले युवक की पहचान हुई और उसी के गांव में जाकर तलाश की. युवक उस समय भी अपने साथ में एक देसी अवैध कट्टा और जिंदा कारतूस रखे हुए था. उसे हिरासत में लेकर थाने लाए और आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की. पूछताछ में पता चला कि यह कट्टा उसकी नई भाभी विदाई के बाद पहली बार ससुराल आई थी, तभी उसने ये भाभी को भेंट कर फोटो खींची थी और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डाली थी, जो वायरल हो गई.
फॉलोवर बढ़ाने खींची थी भाभी के साथ फोटो
छतरपुर एडिशनल एसपी विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से इस तरह की तस्वीर की सूचना मिली थी, जिसकी सिविल लाइन थाना प्रभारी के नेतृत्व में जांच करवाई गई और युवक को उसके ही गांव से पकड़ा गया. पूछताछ में युवक ने बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में अपने फॉलोअर बढ़ाने और रिश्तेदारों को प्रभावित करने के उद्देश्य से स्टेटस में फोटो अपलोड की थी.
.
Tags: Bundelkhand, Latest hindi news, Local18, Mp news, Sagar news
FIRST PUBLISHED : March 14, 2024, 09:58 IST