नई नवेली दुल्हन की तरह सजा जमशेदपुर, शहर के लिए तीन मार्च है खास दिन, जानें सब

 आकाश कुमार/जमशेदपुर.टाटा संस और जमशेदपुर के संस्थापक जमशेदजी नसरवानजी टाटा के जन्मदिवस के मौके पर जमशेदपुर के मुख्य पार्क यानी जुबिली पार्क में लाइटिंग को आम लोगों के लिए खोल दिया गया. टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने जैसे ही बटन दबाया, वैसे ही जुबिली पार्क चारो और विद्युत सज्जा से जगमगा उठा . दुधिया रोशनी, रंग बिरंगी करतब करते रोशनी और रौशन दार पानी के फव्वारे ने सबको मोहित कर दिया. जैसे ही बटन दबा, वैसे ही सारे लोगों को लाइट देखते ही वाह वाह निकल गया.

टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन, टाटा स्टील यूआइएसएल के एमडी ऋतुराज सिन्हा समेत अन्य वरीय लोगों की मौजूदगी में सारे लोगों ने वहां जुबिली पार्क के जमशेदजी टाटा की प्रतिमा पर भावभिनी श्रद्धांजलि दी गयी. इस दौरान टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने लोगों से मुलाकात की. उन्होंने जुबिली पार्क का भ्रमण भी किया और खुद फायर स्टैच्यू (अग्नि) को भी देखा.

आम लोगो के लिए क्या है इंतजाम
हर दिन 3 से 5 मार्च तक लोग जुबिली पार्क में शाम 5 बजे से लेकर रात के 10 बजे तक पैदल विद्युत सज्जा का आनंद ले सकेंगे. जबकि रात 10 बजे से 11: 30 बजे तक गाड़ी / वाहन से लोग देख सकेंगे. इस दौरान विधि ववस्था के बरकार रखने के लिए 250 पुलिसकर्मी के अलावा 150 सुरक्षाकर्मी तैनात किये गये है . चारो ओर सुरक्षाकर्मियों के साथ साथ ड्रोन से भी नजर रखा जा रहा है. चारो ओर सीसीटीवी लगाया गया है. वहां कंट्रोल रुम भी बनाये गये है. उसके अलावा एंबुलेंस की भी सुविधा मौजूद रहेगी.

Tags: Jamshedpur news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *