नई दिल्ली. बॉलीवुड के दमदार एक्टर अजय देवगन अपनी पॉपुलर फ्रेंचाइजी ‘सिंघम’ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. बहुत जल्द फिल्म के तीसरे पार्ट यानी ‘सिंघम अगेन’ की शूटिंग शुरू होने जा रही है. इस बीच खबर आ रही है कि हीरो के बाद अब फिल्म के विलेन का नाम फाइनल हो गया है. रोहित शेट्टी ने ऑडियंस को तगड़ा सरप्राइज देने का प्लान बनाया है और एक हैंडसम एक्टर को ‘सिंघम अगेन’ के लिए कास्ट कर लिया है. वो कोई और नहीं बल्कि अर्जुन कपूर हैं.
बॉलीवुड हंगामा को एक सोर्स बताया कि, ‘हां अर्जुन कपूर रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स को जॉइन कर रहे हैं और ये एक बड़ा सरप्राइज है, जिसे उन्होंने सबसे छुपाकर रखा है. हालांकि, ट्विस्ट ये है कि वह फिल्म में हीरो नहीं बल्कि विलेन बनेंगे. अर्जुन कपूर खलनायक बनकर ‘सिंघम अगेन’ में सिंघम, सिम्बा, सूर्यवंशी और लेडी सिंघम से टक्कर लेंगे और एक्टर ने फिल्म को लेकर अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है.’
सोर्स के अनुसार, रोहित शेट्टी फिल्म की कास्टिंग को लेकर फोकस्ड हैं और इसे इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म बनाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं. वह सबसे बड़े सितारों को एक साथ लेकर आए हैं और एक्शन से भरपूर फिल्म को लेकर बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने के लिए तैयार हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘सिंघम अगेन’ में अजय देवगन के साथ पहली बार दीपिका पादुकोण की जोड़ी नजर आएगी. वह ‘लेडी सिंघम’ बनकर पर्दे पर धमाल मचाएंगी.
(फोटो साभार: IMDB)
अगले साल सिनेमाघरों में दस्तक देगी ‘सिंघम अगेन’
बताया जा रहा है कि रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ बहुत जल्द फ्लोर पर जाएगी और अगले साल 2024 में सिनेमाघरों दस्तक देगी. उन्होंने अजय देवगन को ‘सिंघम’ फिल्म बनाई थी, जो साल 2011 में रिलीज हुई थी. ये बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई और इसकी सक्सेस के बाद साल 2014 में ‘सिंघम रिटर्न्स’ बनाई, जो पहले पार्ट से भी ज्यादा सफल हुई थी.
फ्लॉप हुई थीं अर्जुन कपूर की पिछली फिल्में
बता दें कि अर्जुन कपूर पिछली बार फिल्म ‘कुत्ते’ में नजर में दिखे थे. इसमें उन्होंने तब्बू, नसीरुद्दीन शाह के साथ स्क्रीन शेयर किया था, लेकिन ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी. इससे पहले उनकी फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स रिलीज हुई थी, जो कमाई के मामले में फिसड्डी साबित हुई. अब देखना है कि अर्जुन कपूर खलनायक बनकर सिल्वर स्क्रीन पर क्या कमाल दिखा पाते हैं.
.
Tags: Ajay Devgn, Arjun kapoor, Bollywood films, Entertainment news., Rohit shetty
FIRST PUBLISHED : September 14, 2023, 19:01 IST