झज्जर. हरियाणा में इनेलो प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी हत्याकांड (Nafe Singh Rathee Murder) को अंजाम देने वाले कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग के दो शूटरों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. दोनों शूटरों को पुलिस ने गोवा से गिरफ्तार किया है. पुलिस उन्हें फ्लाइट के जरिए दिल्ली एयरपोर्ट लेकर पहुंची और वहां से कड़ी सुरक्षा के बीच दोनों को बहादुरगढ़ (Bahadurgarh) लाया गया और कोर्ट में पेश किया गया. दोनों आरोपियों को बहादुरगढ़ के जेएमआईसी इम्तियाज़ खान की कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 8 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है.
बहादुरगढ़ के सिटी थाने में स्पेशल सेल दिल्ली पुलिस के डीसीपी मनोज, एसटीएफ हरियाणा के इंचार्ज एसपी वसीम अकरम और झज्जर जिले के एसपी अर्पित जैन ने एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की और अपराधियों से जुड़ी महत्वपूर्ण डिटेल्स मीडिया से सांझा की. घटना के दौरान मोबाइल फोन पर आरोपियों ने बात की थी और बाद में इसी की मदद से पुलिस आरोपियों तक पहुंची है.
झज्जर जिले के एसपी अर्पित जैन ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग के लिए काम करते हैं. दोनों ने अपने दो और साथियों के साथ मिलकर नफे सिंह राठी हत्याकांड को अंजाम दिया था और फरार हो गए थे. आरोपी गाड़ी के जरिए पहले रेवाड़ी पहुंचे और उसके बाद ट्रेन के जरिए अहमदाबाद होते हुए मुंबई पहुंचे. मुंबई के रास्ते टैक्सी से गोवा तक का सफर आरोपियों ने पूरा किया. उन्होंने बताया कि जो दो आरोपी अभी फरार चल रहे हैं. वह भी दो दिन पहले तक इन्हीं पकड़े गए आरोपियों के साथ थे. फरार आरोपियों के खिलाफ एयरपोर्ट पर भी लुक आउट नोटिस जारी किया गया है.
हरियाणा स्पेशल टास्क फोर्स के इंचार्ज एसपी वसीम अकरम का कहना है कि पुलिस फरार आरोपियों के नजदीक पहुंच चुकी है. झज्जर पुलिस टेक्निकल और ह्यूमन इंटेलिजेंस के साथ काम कर रही है. इन्वेस्टिगेशन के दौरान पुलिस को कई इंटरनेशनल आईपी एड्रेस भी मिले हैं. क्योंकि, हत्या से पहले आरोपियों की बात फोन पर विदेश बैठे गैंग के सरगना से हो रही थी. इतना ही नहीं, हत्या की वारदात को अंजाम देने से पहले नफे सिंह राठी की गाड़ी का पीछा करते हुए एक सीसीटीवी फुटेज में भी गैंगस्टर दिखाई दिए थे.
उन्होंने बताया कि फरीदाबाद में भी कुछ समय पहले एक व्यक्ति की हत्या को अंजाम दिया था. उस हत्या में आरोपियों ने ही हथियार और गाड़ी मुहैया करवाई थी. उस हत्या में भी चारों आरोपी शामिल थे, तब से ही ये आरोपी पुलिस की रडार पर थे.
आरोपियों पर पहले से कई मामले दर्ज
बता दें कि दिल्ली की स्पेशल सेल, हरियाणा स्पेशल टास्क फोर्स और क्राइम ब्रांच ने साझा ऑपरेशन चला कर इन दोनों शूटरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पकड़े गए आरोपियों पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. जांच में पता चला है कि फरारी के दौरान भी आरोपियों की पैसे और दूसरी चीजों से मदद की जा रही थी. गिरफ्तार आरोपियों से रिमांड के दौरान इनेलो प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की हत्या की वारदात को अंजाम देने की वजह जानने का प्रयास पुलिस करेगी. इसके साथ ही वारदात में इस्तेमाल किए गए हथियार भी बरामद किये जाएंगे.
.
Tags: Bishnoi and Bambiha gangs, Gangster Lawrence Vishnoi, Haryana crime news, Haryana news live, Haryana News Today, Haryana police
FIRST PUBLISHED : March 5, 2024, 09:19 IST