मोहन ढाकले/बुरहानपुर. किसानों के लिए अच्छी खबर. अपने गेहूं और चने को समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए अब आपको भटकने की जरूरत नहीं. इसके लिए शासन की ओर से एक ऐप शुरू किया गया है. किसान घर बैठे समर्थन मूल्य पर गेहूं और चने की उपज बेचने के लिए पंजीयन करा सकते हैं. जिससे उनके समय की बचत होगी.
केंद्र प्रभारी नरेंद्र निकम ने बताया कि जिले में 10 केंद्रों पर पंजीयन किया जा रहा है. गेहूं का पंजीयन 1 मार्च तक चलेगा. चने का पंजीयन 10 मार्च तक चलेगा. इस बार किसानों के लिए एक ऐप लॉन्च किया गया है. यदि किसान घर से पंजीयन कराना चाहते हैं तो उनको एमपी किसान ऐप के माध्यम से पंजीयन कराना होगा. अभी तक 150 से अधिक किसानों ने गेहूं और चने का पंजीयन कराया है.
जिले में इन 10 केंद्रों पर हो रहा पंजीयन
जिले में इन 10 केंद्रों पर पंजीयन हो रहा है. जिसमें तुकईथड़, सिरपुर, दरियापुर, एमागिर्द, लोनी, फोपनार, धुलकोट, शिवल, नावरा, निंबोल शामिल हैं.
पंजीयन के लिए लगेंगे ये दस्तावेज
यदि आप भी समर्थन मूल्य पर गेहूं और चने का पंजीयन कराने के लिए जा रहे हैं तो दस्तावेज में खेत की बई समग्र आईडी, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड और बैंक की पासबुक जरूरी है. गेहूं की उपज 2275 रुपये प्रति क्विंटल खरीदी जाएगी. वहीं, चने की उपज 5440 रुपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य है.
.
Tags: Agriculture, Farmers, Mp news
FIRST PUBLISHED : February 24, 2024, 15:07 IST