Rajasthan News: धौलपुर में मेडिकल कॉलेज से संबद्ध नए जिला अस्पताल में ओपीडी की सेवाएं शुरू कर दी गई है, जिसके तहत जनरल ओपीडी के साथ मनोरोग, नाक, कान, गले और दूसरी बीमारियों की सेवाएं भी अब शुरू कर दी गई है. अस्पताल के शुभारंभ से पहले पूजा और हवन कराया गया, जिसके बाद नए अस्पताल में विधिवत तरीके से ओपीडी शुरू की गई है. मिली जानकारी के अनुसार, वैदिक मंत्रोच्चार के बीच जिला चिकित्सालय के नवीन परिसर में ओपीडी शुरू की गई. इस दौरान सांसद डॉ. मनोज राजोरिया, जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी समेत अन्य अतिथियों ने हवन में आहुति देकर जिला चिकित्सालय के नवीन भवन के उद्घाटन की विधि संपन्न की.
सांसद ने माला पहनाकर चिकित्सकों का किया अभिनन्दन
सांसद डॉ मनोज राजोरिया ने जिला अस्पताल के नए भवन में ओपीडी की सेवाएं शुरू करने के अवसर पर कनिष्ठ मनोरोग विशेषज्ञ सुमित मित्तल को माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल परिसर में विभिन्न चिकित्सा कर्मियों से भी मुलाकात की और माला पहनाकर उनका स्वागत अभिनन्दन किया. इस दौरान सांसद राजोरिया मेडिकल कॉलेज के छात्रों से भी चर्चा करते नजर आए.
#Dholpur जिले वासियों के लिए आज खुशी की खबर
पुरानी बाड़ी रोड स्थित बने नए जिला अस्पताल भवन का हुआ शुभारंभ, धार्मिक पूजा विधि विधान से की गई नए अस्पताल भवन की शुरुआत, क्षेत्रीय सांसद डॉ. मनोज रजोरिया, जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी, एसपी मनोज कुमार, पीएमओ समरवीर सिंह सिकरवार सहित…
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) February 16, 2024
सांसद ने किया विश्रामगृह और जिरियाट्रिक वार्ड का लोकार्पण
सांसद डॉ मनोज राजोरिया ने इस दौरान मुख्यमंत्री जिला नवाचार निधि के अंतर्गत 70 लाख की लागत से बने रोगी परिजन विश्रामगृह और आशान्वित जिला कार्यक्रम के तहत 30 लाख की लागत से निर्मित जिरियाट्रिक वार्ड का भी लोकार्पण किया. प्रमुख चिकित्सा अधिकारी समरवीर सिंह ने बताया कि अस्पताल में ओपीडी शुरू होने के साथ ही पुराने अस्पताल से नए अस्पताल में शिफ्ट किए जाने की तैयारी शुरू कर दी गई है, जिसके तहत कुछ ही दिनों में ओपीडी के साथ इनडोर सेवाएं भी शुरू की जाएगी.
ये भी पढ़ें- Pratapgarh News: कैबिनेट मंत्री हेमंत मीणा ने की जनसुनवाई, कहा- सरकार आमजन के साथ है