हाइलाइट्स
दिनेश कार्तिक आईपीएल 2024 के बाद इस लीग से संन्यास ले लेंगे
38 साल के दिनेश कार्तिक इसके बाद इंटरनेशनल क्रिकेट करियर पर विचार करेंगे
अनुभवी विकेटकीपर कार्तिक आईपीएल 2024 में आरसीबी की ओर से खेलेंगे
नई दिल्ली. टीम इंडिया के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक आखिरी बार आईपीएल में खेलने की तैयारी कर रहे हैं. आईपीएल के 17वें सीजन के बाद कार्तिक आईपीएल से संन्यास ले लेंगे. दाएं हाथ के बल्लेबाज कार्तिक आईपीएल के बाद अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर पर फैसला करेंगे. 38 वर्षीय कार्तिक आईपीएल के 17वें सीजल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलेंगे. वह अभी तक आईपीएल के सभी 16 सीजन खेलने वाले चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हैं. कार्तिक आईपीएल में अभी तक सिर्फ 2 मैच मिस किए हैं.
बीसीसीआई (BCCI) के एक सूत्र ने नाम नहीं छापने की शर्त पर पीटीआई को बताया, ‘2024 सत्र उनका (दिनेश कार्तिक का) आखिरी आईपीएल (IPL) होगा. वह आईपीएल के बाद अपने अंतरराष्ट्रीय संन्यास पर फैसला करेंगे.’आईपीएल में सबसे अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने लीग में छह टीमों का प्रतिनिधित्व किया है. वह 2008 में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब Delhi Capitals) के साथ शुरुआत करने के बाद 2011 में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) से जुड़े. वह अगले दो सत्र मुंबई इंडियंस की ओर से खेलने के बाद 2014 में 12.5 करोड़ रुपये की भारी भरकम राशि पर दोबारा दिल्ली से जुड़े.
9 मैच 616 रन… टीम इंडिया ने जिसे किया बाहर, उसने बैटिंग में लगाई आग, फाइनल में पहुंची टीम, जड़ चुका है तिहरा शतक
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने उन्हें 2015 में 10.5 करोड़ रुपये में अनुबंधित किया. वह 2016 और 2017 में गुजरात लायंस की ओर से खेले और फिर चार सत्र तक कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा रहे. उनकी अगुआई में 2018 में नाइट राइडर्स की टीम आईपीएल प्ले ऑफ में पहुंची और टीम 2019 में अंक तालिका में पांचवें स्थान पर रही. आईपीएल 2022 से पहले कार्तिक को केकेआर ने रिलीज कर दिया था और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने उन्हें दूसरी बार साढ़े पांच करोड़ रुपये में खरीदा था. मुख्य रूप से फिनिशर की भूमिका निभाते हुए उन्होंने आरसीबी के लिए 2022 में शानदार प्रदर्शन किया.
दिनेश कार्तिक ने 2022 में 16 मैच में 55 की औसत और 183.33 के स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए और टीम को प्ले ऑफ में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. इस प्रदर्शन के दम पर कार्तिक ने ऑस्ट्रेलिया में आयोजित आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के लिए भारतीय टीम में जगह बनाई लेकिन वह उम्मीद के मुताबिक नहीं खेल सके. विराट कोहली की अगुआई वाली भारतीय टीम तब चैंपियन बने इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गई. लेकिन तब तक कार्तिक ने तेजतर्रार, तकनीक से भरपूर दृष्टिकोण के साथ एक कमेंटेटर के रूप में भी अपना नाम बना लिया था.
दिनेश कार्तिक ने धोनी से पहले इंटरनेशनल डेब्यू किया था
तमिलनाडु के इस खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय करियर में भी अच्छा प्रदर्शन किया है, विशेषकर यह देखते हुए कि उनका करियर दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी के साथ टकराता है. कार्तिक ने 2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पदार्पण के बाद 26 टेस्ट खेले जिसमें 1025 रन बनाए. उन्होंने 57 कैच लेने के अलावा छह स्टंप भी किए. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट 2018 में खेला था. वनडे में उन्होंने 2004 और 2019 के बीच 94 मैच में 1752 रन बनाए और 64 कैच तथा सात स्टंपिंग की।
दिनेश कार्तिक ने 60 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले
दिनेश कार्तिक ने 2006 में सबसे छोटे प्रारूप में पदार्पण करने के बाद भारत के लिए आखिरी मैच 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला. उन्होंने 60 टी20 अंतरराष्ट्रीय में 686 रन बनाए और 30 कैच तथा आठ स्टंपिंग की. कार्तिक ने 242 आईपीएल मैच में 25.81 की औसत और 132.71 के स्ट्राइक रेट से 20 अर्धशतक की मदद से 4516 रन बनाए हैं. उन्होंने 141 कैच लेने के अलावा 36 स्टंपिंग भी की हैं. उन्होंने हाल ही में नवी मुंबई में डीवाई पाटिल टी20 कप में भी हिस्सा लिया था.
दिनेश कार्तिक का आईपीएल करियर
दिनेश कार्तिक आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दसवें नंबर पर हैं. उन्होंने आईपीएल में 4516 रन बनाए हैं. वह आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने के मामले में एमएस धोनी और रोहित शर्मा से पीछे है. धोनी ने 250 जबकि रोहित ने 243 आईपीएल मैच खेले हैं. कार्तिक आईपीएल में 242 मैच खेल चुके हैं.
.
Tags: Dinesh karthik, Indian Cricket Team, Indian premier league, IPL, Rcb, Royal Challengers Bangalore, Team india
FIRST PUBLISHED : March 7, 2024, 15:53 IST
धोनी से पहले डेब्यू… आधा दर्जन टीमों के लिए खेला.. IPL को कहेगा अलविदा
हाइलाइट्स
दिनेश कार्तिक आईपीएल 2024 के बाद इस लीग से संन्यास ले लेंगे
38 साल के दिनेश कार्तिक इसके बाद इंटरनेशनल क्रिकेट करियर पर विचार करेंगे
अनुभवी विकेटकीपर कार्तिक आईपीएल 2024 में आरसीबी की ओर से खेलेंगे
नई दिल्ली. टीम इंडिया के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक आखिरी बार आईपीएल में खेलने की तैयारी कर रहे हैं. आईपीएल के 17वें सीजन के बाद कार्तिक आईपीएल से संन्यास ले लेंगे. दाएं हाथ के बल्लेबाज कार्तिक आईपीएल के बाद अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर पर फैसला करेंगे. 38 वर्षीय कार्तिक आईपीएल के 17वें सीजल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलेंगे. वह अभी तक आईपीएल के सभी 16 सीजन खेलने वाले चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हैं. कार्तिक आईपीएल में अभी तक सिर्फ 2 मैच मिस किए हैं.
बीसीसीआई (BCCI) के एक सूत्र ने नाम नहीं छापने की शर्त पर पीटीआई को बताया, ‘2024 सत्र उनका (दिनेश कार्तिक का) आखिरी आईपीएल (IPL) होगा. वह आईपीएल के बाद अपने अंतरराष्ट्रीय संन्यास पर फैसला करेंगे.’आईपीएल में सबसे अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने लीग में छह टीमों का प्रतिनिधित्व किया है. वह 2008 में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब Delhi Capitals) के साथ शुरुआत करने के बाद 2011 में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) से जुड़े. वह अगले दो सत्र मुंबई इंडियंस की ओर से खेलने के बाद 2014 में 12.5 करोड़ रुपये की भारी भरकम राशि पर दोबारा दिल्ली से जुड़े.
9 मैच 616 रन… टीम इंडिया ने जिसे किया बाहर, उसने बैटिंग में लगाई आग, फाइनल में पहुंची टीम, जड़ चुका है तिहरा शतक
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने उन्हें 2015 में 10.5 करोड़ रुपये में अनुबंधित किया. वह 2016 और 2017 में गुजरात लायंस की ओर से खेले और फिर चार सत्र तक कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा रहे. उनकी अगुआई में 2018 में नाइट राइडर्स की टीम आईपीएल प्ले ऑफ में पहुंची और टीम 2019 में अंक तालिका में पांचवें स्थान पर रही. आईपीएल 2022 से पहले कार्तिक को केकेआर ने रिलीज कर दिया था और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने उन्हें दूसरी बार साढ़े पांच करोड़ रुपये में खरीदा था. मुख्य रूप से फिनिशर की भूमिका निभाते हुए उन्होंने आरसीबी के लिए 2022 में शानदार प्रदर्शन किया.
दिनेश कार्तिक ने 2022 में 16 मैच में 55 की औसत और 183.33 के स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए और टीम को प्ले ऑफ में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. इस प्रदर्शन के दम पर कार्तिक ने ऑस्ट्रेलिया में आयोजित आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के लिए भारतीय टीम में जगह बनाई लेकिन वह उम्मीद के मुताबिक नहीं खेल सके. विराट कोहली की अगुआई वाली भारतीय टीम तब चैंपियन बने इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गई. लेकिन तब तक कार्तिक ने तेजतर्रार, तकनीक से भरपूर दृष्टिकोण के साथ एक कमेंटेटर के रूप में भी अपना नाम बना लिया था.
दिनेश कार्तिक ने धोनी से पहले इंटरनेशनल डेब्यू किया था
तमिलनाडु के इस खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय करियर में भी अच्छा प्रदर्शन किया है, विशेषकर यह देखते हुए कि उनका करियर दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी के साथ टकराता है. कार्तिक ने 2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पदार्पण के बाद 26 टेस्ट खेले जिसमें 1025 रन बनाए. उन्होंने 57 कैच लेने के अलावा छह स्टंप भी किए. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट 2018 में खेला था. वनडे में उन्होंने 2004 और 2019 के बीच 94 मैच में 1752 रन बनाए और 64 कैच तथा सात स्टंपिंग की।
दिनेश कार्तिक ने 60 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले
दिनेश कार्तिक ने 2006 में सबसे छोटे प्रारूप में पदार्पण करने के बाद भारत के लिए आखिरी मैच 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला. उन्होंने 60 टी20 अंतरराष्ट्रीय में 686 रन बनाए और 30 कैच तथा आठ स्टंपिंग की. कार्तिक ने 242 आईपीएल मैच में 25.81 की औसत और 132.71 के स्ट्राइक रेट से 20 अर्धशतक की मदद से 4516 रन बनाए हैं. उन्होंने 141 कैच लेने के अलावा 36 स्टंपिंग भी की हैं. उन्होंने हाल ही में नवी मुंबई में डीवाई पाटिल टी20 कप में भी हिस्सा लिया था.
दिनेश कार्तिक का आईपीएल करियर
दिनेश कार्तिक आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दसवें नंबर पर हैं. उन्होंने आईपीएल में 4516 रन बनाए हैं. वह आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने के मामले में एमएस धोनी और रोहित शर्मा से पीछे है. धोनी ने 250 जबकि रोहित ने 243 आईपीएल मैच खेले हैं. कार्तिक आईपीएल में 242 मैच खेल चुके हैं.
.
Tags: Dinesh karthik, Indian Cricket Team, Indian premier league, IPL, Rcb, Royal Challengers Bangalore, Team india
FIRST PUBLISHED : March 7, 2024, 15:53 IST
Source link