धोनी क्यों पहनते हैं 7 नंबर वाली जर्सी, 2 कारण तो पता होंगे,तीसरी वजह भी जानें

शिखा श्रेया/रांची. भारतीय टीम के दिग्गज पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को हमेशा 7 नंबर वाली जर्सी में देखा जाता है. ऐसे में फैंस के मन में एक सवाल हमेशा होता है कि माही हमेशा 7 नंबर वाली जर्सी ही क्यों पहनते हैं, कोई और नंबर वाली क्यों नहीं. चेन्नई में आयोजित एक इवेंट के दौरान महेंद्र सिंह धोनी ने इस सवाल का जवाब अपने फैंस को दे दिया है.

दरअसल, एक इवेंट के दौरान महेंद्र सिंह धोनी से पूछा गया कि आपकी जर्सी में हमेशा 7 नंबर ही क्यों होता है. कोई और नंबर क्यों नहीं, क्या 7 तारीख को आपके माता-पिता ने आपको घर आने के लिए कहा था. यह सुनकर वहां बैठे सारे लोग हंसने लगे. इस पर माही ने कहा कि नहीं ऐसी बात नहीं है. इसके पीछे दूसरी वजह है.

तो इसलिए पहनते हैं 7 नंबर
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए धोनी ने कहा कि नहीं असल में ये दिन का वो वक़्त था जब मेरे माता-पिता ने तय किया कि मैं दुनिया में आऊंगा. धोनी की ये बात सुन वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे. उन्होंने आगे कहा कि मैं 7 जुलाई को पैदा हुआ और जुलाई सातवां महीना है. 1981 साल था. 8 में से 1 घटाएं तो 7 सात होगा, तो ये मेरे लिए बहुत आसान था कि जब मैं वहां जाऊं और वो मुझसे पूछें कि तुम कौन सा नंबर चाहते हो.

रिटायर हो चुका है धोनी का जर्सी नंबर
बता दें कि बीसीसीआई ने धोनी के जर्सी नंबर 7 को रिटायर कर दिया है. धोनी के सम्मान में बीसीसीआई बोर्ड ने यह फैसला लिया  यानी एमएस धोनी की प्रतिष्ठित नंबर 7 जर्सी अब किसी अन्य भारतीय खिलाड़ी के लिए उपलब्ध नहीं होगी. धोनी के इंटरनेशनल रिटायरमेंट के करीब 3 साल बाद BCCI ने यह फैसला किया था.

करियर की बात करें तो माही एक बार फिर से आईपीएल 2024 में अपना जलवा बिखेरते नजर आएंगे. इसकी ट्रेनिंग वह फिलहाल रांची के जेसीए स्टेडियम में कर रहे हैं.

Tags: Jharkhand news, Latest hindi news, Local18, M s dhoni, Mahendra Singh Dhoni, Ranchi news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *