शिखा श्रेया/रांची. क्रिकेट की दुनिया में महेंद्र सिंह धोनी एक जाना-माना नाम है. उनके लाखों फैंस हैं. सभी उनके बारे में दिलचस्प बातें जानना चाहते हैं. ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि माही को खाने में क्या पसंद है. खासकर ऐसी कौन सी सब्जी है, जिसे देखकर वह बच्चों की तरह टूट पड़ते हैं. दरअसल, चेन्नई में आयोजित एक इवेंट में साक्षी ने खुद इस बारे में खुलकर बात की.
इवेंट के दौरान महेंद्र सिंह की पत्नी साक्षी से जब पूछा गया कि आखिर ऐसी कौन सी सब्जी है, जिसे देखकर माही का मन मचल जाता है. तब साक्षी ने बताया कि ऐसे तो खाने में उनकी फेवरेट कई सारी चीजें हैं, जिसे देखकर माही कंट्रोल नहीं कर पाते. लेकिन, फिटनेस की वजह से उन्होंने कई सारी चीजों से दूरी बना रखी है. फिर भी कभी-कभी वह चीटिंग जरूर करते हैं.
दो डिश माही की फेवरेट
साक्षी ने बताया कि माही को खाने में मटर शाही मसाला पनीर काफी पसंद है. खासकर मेरे हाथों का बना खाना पसंद करते हैं. बाहर के खाने से परहेज करते हैं. घर पर भी काफी अधिक मसाला वाला पनीर पसंद नहीं करते. बल्कि, एक हल्के अकाउंट में ही बटर का इस्तेमाल किया जाता है. शाही पनीर मसाला के साथ वह बटर नान खाना बेहद पसंद करते हैं, उनके लिए यह किसी ट्रीट से कम नहीं.
झारखंड का रुगड़ा बहुत पसंद
साक्षी ने बताया कि इसके अलावा जब बरसात आती है तो रांची की सड़कों में रुगड़ा जरूर मिलता है. उसकी भी सब्जी को माही बड़े चाव से खाना पसंद करते हैं. रुगड़ा इतना स्वादिष्ट होता है कि उसे हम वेजिटेरियन का मटन भी कहते हैं. इसके अलावा, उन्हें रुगड़ा की भुंजिया भी बहुत पसंद है. साथ में पनीर भूर्जी भी चाव से खाते हैं.
डाइट का रखते हैं विशेष ख्याल
साक्षी ने बताया कि माही डाइट का विशेष ख्याल रखते हैं. अब उन्होंने काफी सारी चीजों को डाइट से दूर कर दिया है. जैसे पहले उन्हें कोल्ड कॉफी और शेक्स बहुत पसंद था, लेकिन अब उन्होंने इस चीज से दूरी बना ली है. साथ ही व्हाइट शुगर और मैदे से बनी चीजें बिल्कुल नहीं खाते.
.
Tags: Food 18, Local18, MS Dhoni news, Ranchi news
FIRST PUBLISHED : February 19, 2024, 20:38 IST