शिखा श्रेया/रांची. भारतीय क्रिकेट टीम का चमकता हुआ सितारा और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के हजारों लाखों प्रशंसक हैं, जो उनके बारे में एक छोटी-छोटी बात जानने को हमेशा उत्सुक रहते हैं. साथ ही एमएस धोनी को कैप्टन कूल भी कहा जाता है, क्योंकि अक्सर उन्हें फील्ड में काफी रिलैक्स और शांत देखा जाता है, लेकिन क्या आपको पता है कि फील्ड में शांत रहने वाले धोनी को गुस्सा भी बहुत आता है. बस जाहिर करने का तरीका थोड़ा अलग है.
धोनी के कोच चंचल भट्टाचार्य बताते हैं कि ऐसा नहीं है कि धोनी को गुस्सा नहीं आता है. बस गुस्सा जाहिर करने का तरीका थोड़ा अलग है. हालांकि, काफी हद तक वह एक शांत व्यक्ति हैं और अधिक बात करना भी पसंद नहीं करते, क्योंकि उनका मानना है कि आप जितना शांत रहेंगे आप में उतनी ही क्लेरिटी आएगी और आप उतना ही सही डिसीजन ले पाएंगे.
गुस्सा भी करते हैं माही
चंचल भट्टाचार्य के मुताबिक धोनी को जब गुस्सा आता है तो सबसे पहले वह बात नहीं करते और अपने आंखों से ही सामने वाले को कुछ इस तरह देखते हैं कि सामने वाला समझ जाता है कि धोनी काफी गुस्से में हैं. वह ज्यादा कुछ कहते तो नहीं बस अपनी आंखों से ही गुस्से को जाहिर कर देते हैं. 2 मिनट के लिए वह आंख दिखा लें तो समझ जाइए आपकी शामत आने वाली है.
उन्होंने आगे बताया कि हालांकि यह गुस्सा उनका काफी अधिक समय के लिए नहीं रहता. गुस्से में चिलाना या किसी पर गर्जना या तेज आवाज में बात करना यह सब माही को बिल्कुल भी पसंद नहीं है. हां अगर वह कभी ज्यादा गुस्से में या डिस्टर्ब रहें तो एकांत में कुछ समय बिता लेते हैं और फिर वापस उतने ही एनर्जी के साथ फील्ड में आते हैं.
.
Tags: Captain Dhoni, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18, Ranchi news
FIRST PUBLISHED : February 9, 2024, 10:45 IST