धोखेबाज प्रेमी: पहले किया प्यार फिर मंदिर में रचाई शादी…डेढ़ साल बाद मिला ऐसा सिला; युवती कहीं की न रही

Cheating lover first fell in love and then got married Now he is getting married for the second time

सांकेतिक तस्वीर

विस्तार


आर्य समाज मंदिर में शादी रचाने के बाद प्रेमी का मन बदल गया। उसने दूसरी युवती से सगाई कर ली। युवती का कहना है कि शादी के डेढ़ साल बाद प्रेमी मुकर गया। अब खुद को अविवाहित बता रहा है, जबकि शादी हो चुकी है। उसके घरवाले भी उसे बहू मानने को तैयार नहीं हैं। पीड़िता ने न्यू आगरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

पीड़िता लश्करपुर, न्यू आगरा क्षेत्र की निवासी है। युवती का आरोप है कि उसके साथ इलाके के ही अनिल ने एक मार्च 2021 को बोदला के आर्य समाज मंदिर में विवाह किया था। काफी दिनों तक साथ रहे। दिसंबर 2023 में अनिल ने उससे रिश्ता खत्म कर लिया। वह अब दूसरी युवती से 20 फरवरी को विवाह करने जा रहा है। सगाई कर चुका है। पीड़िता ने अनिल के परिजन से मिलकर शादी की बात बताई। घरवालों ने उसे स्वीकार करने से साफ इनकार कर दिया। कहा कि वह उसके साथ शादी मंजूर नहीं करेंगे। बेटा एक-दो महीने के लिए जेल हो जाएगा। 

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *