धोखा: नौकरी का झांसा देकर युवती को बेचा, हरियाणा के अधेड़ से कराई शादी; लड़की ने फोन कर मां को बताई आपबीती

Kushinagar News girl Sold on pretext of job got her married to a middle-aged man from Haryana

लड़की की धोखे से अधेड़ से शादी कराई
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


कुशीनगर के पडरौना से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप चौंक जाएंगे। नौकरी का झांसा देकर हरियाणा में बेची गई कुशीनगर की युवती से अधेड़ ने शादी रचा ली है। मंदिर में हुई शादी के दौरान युवती को बेचने वाली दो महिलाएं भी शामिल रही हैं। मां के पास फोन कर युवती ने यह जानकारी दी है। 

युवती ने शादी की तस्वीर वहां की एक महिला का मोबाइल फोन लेकर व्हाट्सएप से भेजी है। पुलिस ने तीन महिलाओं पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती आरोपी दो महिलाएं काजल व कुसुम के संपर्क में करीब ढाई माह पूर्व आई। 

आर्थिक तंगी से परेशान युवती को नौकरी दिलाने का झांसा देकर महिलाओं ने जाल में फंसाया। युवती कप्तानगंज में काजल व कुसुम के किराए के आवास में रहने लगी। युवती ने घरवालों को बताया था कि वह कप्तानगंज नगर में बिस्किट फैक्टरी में काम कर रही है।

करीब एक माह पूर्व युवती और घरवालों से संपर्क टूट गया। युवती की मां परेशान हो गई और काजल के कमरे पर पहुंची। काजल ने बताया कि वह किसी नौकरी के चक्कर में कहीं इंटरव्यू देने गई है। दो-चार दिन में आ जाएगी, लेकिन उसकी बेटी घर नहीं आई तो इसकी चिंता बढ़ने लगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *