मुंबईः 80 से लेकर 90 के दशक में बॉलीवुड में कई अभिनेत्रियों ने राज किया. श्रीदेवी हों या काजोल या फिर करिश्मा कपूर, बड़े पर्दे पर इन अभिनेत्रियों का ही राज था. इस दशक में एक और एक्ट्रेस थी, जो हर तरफ छाई हुई थी. दर्शकों के बीच ये इतनी पसंद की गईं कि फिल्ममेकर्स की पहली पसंद बन गईं. लेकिन, अब सालों से ये अभिनेत्री बड़े पर्दे से दूर है और गुमनामी में जिंदगी जी रही है. हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस माधवी की, जो दक्षिण भारतीय सिनेमा का जाना-माना नाम थीं, लेकिन उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया और खूब तारीफें हासिल कीं. लेकिन, अचानक ही माधवी ने फिल्मों से दूरी बना ली. इसकी क्या वजह थी और अब माधवी क्या कर रही हैं, चलिए आपको बताते हैं.
‘धूप में निकला ना करो रूप की रानी….’ ये गाना तो आपने सुना ही होगा. इस गाने में माधवी अमिताभ बच्चन के साथ जबरदस्त अंदाज में रोमांस करती नजर आई थीं. लेकिन, अब 27 सालों से माधवी फिल्मी पर्दे से दूर हैं. 80 के दशक में माधवी ने खूब काम किया. माधवी जब टीनएज में थीं, तभी तेलुगु फिल्म ‘थूरपु पद्मारा’ से अपने करियर की शुरुआत कर दी थी. फिल्म सुपरहिट रही और इसी के साथ माधवी का करियर भी चल पड़ा. अपने फिल्मी करियर में उन्होंने करीब 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया.
माधवी ने अमिताभ बच्चन के साथ ‘गिरफ्तार’, ‘अंधा कानून’ और ‘अग्निपथ’ जैसी फिल्मों में काम किया और तारीफें बटोरीं. इसी के साथ वह हिंदी दर्शकों के बीच भी पॉपुलर हो गईं. खासकर उन पर और अमिताभ बच्चन पर फिल्माया गया ‘धूप में निकला ना करो रूप की रानी’ तो आज भी काफी पॉपुलर है. माधवी ने कमल हासन और रति अग्निहोत्री की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘एक-दूजे के लिए’ में साइड रोल में भी नजर आई थीं.
माधवी की तीन बेटियां हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @actress.maadhavi)
लेकिन, अपने करियर के पीक पर रहते हुए माधवी ने 14 फरवरी 1996 में बिजनेसमैन राल्फ शर्मा से शादी कर ली. माधवी और राल्फ की पहली मुलाकात हिमालयन इस्टीट्यूट ऑफ योगा साइंस एंड फिलॉसफी में हुई थी. शादी के बाद ही माधवी पति के साथ न्यू जर्सी शिफ्ट हो गई थीं. अभिनेत्री के पति का फार्मास्यूटिकल बिजनेस है. उनकी तीन बेटियां हैं, जिनका नाम प्रिस्सिल्ला, टिफनी और इवेलीन है. माधवी अब अपने पति और बेटियों के साथ सालों से न्यू जर्सी में ही रह रही हैं.
.
Tags: Amitabh bachchan, Bollywood, Bollywood actress, Entertainment
FIRST PUBLISHED : December 4, 2023, 10:49 IST