आदित्य आनंद/गोड्डा. आने वाले 21 दिसंबर से 7 दिवसीय गोड्डा के गांधी मैदान में राष्ट्रीय सब जूनियर नेटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है, जो 27 दिसंबर तक गोड्डा के गांधी मैदान में होना तय हुआ है. जिसमें देश के सभी अलग-अलग राज्यों से नेट बॉल संघ के खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पहुंचेंगे, जिसको लेकर पूरे गांधी मैदान को दुल्हन की तरह सजाया गया है.
गांधी मैदान के उत्तर दिशा की ओर बड़ा मंच भी बनाया जा रहा है. इसमें 21 से 24 दिसंबर तक 29वीं सब जूनियर नेटबॉल चैंपियनशिप (ट्रेडिशनल) प्रतियोगिता में बालक और बालिका दोनों मिला कर कुल 56 टीम हिस्सा लेंगे. 24 दिसंबर से 27 दिसंबर तक सेकंड फास्ट फाइव चैंपियनशिप में भी 56 टीम हिस्सा लेंगे. यानी देशभर के कुल 112 टीम गोड्डा के गांधी मैदान में अपना जलवा दिखाएंगे.
कल से शुरू होगी प्रतियोगिता
गोड्डा में आयोजित इस नेटबॉल चैंपियनशिप की झारखंड कोच नेट बॉल की राष्ट्रीय खिलाड़ी मोनालिसा ने बताया कि इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में झारखंड का प्रतिनिधित्व गोड्डा के कई बालक व बालिकाएं करेंगे. जिनका सिलेक्शन हाल ही में हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हुआ है. जिसमें बालक वर्ग में कामरान अंसारी, देवाशीष कुमार, कार्तिक मंडल और कुणाल कुमार खेलेंगे वहीं बालिका वर्ग में जूही मुर्मू, जूही कुमारी, श्वेता कुमारी, दीपिका कुमारी और साक्षी कुमारी अंडर 16 मे गोड्डा से झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे.
साथ ही, देश भर से पहुंच रहे खिलाड़ियों के लिए गोड्डा में कई जगहों पर उनके ठहरने की व्यवस्था की गई है, जिसमें बालक वर्ग के लिए गोड्डा का गोढ़ी विवाह भवन और पुराना डिआरडीए भवन गोड्डा और बालिका वर्ग के लिए महिला कॉलेज गोड्डा और बाल विकास गोड्डा के भवन में किया गया है. 21 दिसंबर को यह प्रतियोगिता शुरू हो रही है .वहीं अब तक पांच राज्यों की टीम पहुंच चुकी है और अन्य राज्यों की टीम भी रवाना हो चुकी है.जो की 20 दिसंबर की शाम तक पहुंच जाएगी.
.
Tags: Godda news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : December 20, 2023, 11:48 IST