धीरेन्द्र शास्त्री के विवादित वीडियो सोशल मीडिया से हटाने का आदेश, नोटिस जारी

जबलपुर. जबलपुर हाईकोर्ट ने बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ सोशल मीडिया पर चल रहे विवादित वीडियो तत्काल हटाने का आदेश दिया है. एक याचिका पर सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने गूगल, यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर को विवादित वीडियो हटाने का आदेश दिया है. कोर्ट ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.

गोटेगांव निवासी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के शिष्य रंजीत पटेल ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. उस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने ये आदेश दिया. इस याचिका में आरोप लगाया है कि सोशल मीडिया बिना जांचे परखे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ वीडियो प्रचारित कर रहा है. याचिका में आरोप लगाया गया कि पूर्व विधायक आरडी प्रजापति की विवादित टिप्पणी के कंटेंट्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जबकि नियम के मुताबिक बिना जांचे परखे कोई भी वीडियो सोशल मीडिया पर प्रचारित नहीं किया जाना चाहिए.

पं.धीरेन्द्र शास्त्री के विवादित वीडियो सोशल मीडिया से हटाने का आदेश, गूगल-फेसबुक-एक्स को नोटिस

नोटिस जारी कर जवाब मांगा
याचिकाकर्ता ने कहा धीरेन्द्र शास्त्री के खिलाफ इस तरह के वीडियो से उनकी आस्था को चोट पहुंच रही है. क्योंकि शास्त्रों के मुताबिक गुरु को ईश्वर का दर्जा दिया गया है और उनके गुरु के खिलाफ सोशल मीडिया पर गलत कंटेंट्स चलाए जा रहे हैं. हाईकोर्ट ने याचिका में उठाए मुद्दों को गंभीरता से लेते हुए तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को विवादित वीडियो हटाने का आदेश दिया है. इन सबको नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.

Tags: Jabalpur High Court, Jabalpur news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *