रिपोर्ट-मिथिलेश कुमार गुप्ता
इंदौर. मध्य प्रदेश में प्रियंका गांधी के दौरे से पहले इंदौर में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने ओबीसी मुद्दे को खड़ा कर दिया है. सुरजेवाला ने कहा प्रियंका गांधी कल धार आएंगी. वहां से एक नया संदेश और नया एजेंडा की शुरुआत होगी. सुरजेवाला ने कहा बीजेपी के जातिगत जनगणना का विरोध करने से उसका असली चेहरा सामने आ गया है.
रणदीप सुरजेवाला ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा-जितनी आबादी उतना हक. राहुल गांधी ने हमेशा कहा है, जनसंख्या के आधार पर अधिकार देना सामाजिक समरसता का स्वरूप है. मध्य प्रदेश में शिवराज समेत सभी बीजेपी नेताओं को इस मुद्दे पर साप सूंघ गया है.
बीजेपी का असली चेहरा सामने आया
सुरजेवाला ने आरोप लगाया की बीजेपी का डीएनए ओबीसी के विरोध में है. भाजपा सरकार ने शपथ पत्र देकर जातिगत जनगणना का विरोध किया. इनका चेहरा उस समय बेनकाब हो गया जब मोदी सरकार ने शपथ पत्र दिया. प्रधानमंत्री खुद भी भटकते हैं और 9 साल से देश को भी भटका रहे हैं.
175 पार का लक्ष्य
कांग्रेस की प्रदेश में स्थिति को लेकर सुरजेवाला ने कहा आम साधारण मतदाताओं से मेरी अपील है. आपके वोट को भाजपा की मंडी में मत बिकने दीजिए. हमारा 175 प्लस का टारगेट है. जनता के लिए वो काम करेगा जो 35 रूपए भी ना ले. मंडी में विधायक खरीदने वालों को जनता बाहर का रास्ता दिखाएगी.
ये भी पढ़ें- मनासा एसडीओपी यशस्वी शिंदे ने दिया त्याग पत्र, एडीजी प्रशासन को भेजे पत्र में कारण जिक्र नहीं
सबने मिलकर शिवराज को निपटा दिया
कांग्रेस की सूची को लेकर सुरजेवाला ने कहा हमने पहले दिन से यह कहा है कि कांग्रेस जन आक्रोश यात्रा कर रही है. जब हमारी यात्राएं खत्म होंगी तब ही हमारी सूची आएगी. कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर सुरजेवाला ने कहा कैलाश विजयवर्गीय को उनके ऊल जलूल बयान मुबारक. केंद्रीय मंत्रियो के चुनाव लड़ने पर सुरजेवाला ने कहा सबने मिलकर शिवराज को निपटा दिया.
.
Tags: Indore news. MP news, Madhya Pradesh Assembly Elections 2023, Madhya Pradesh Congress, Randeep Singh Surjewala
FIRST PUBLISHED : October 4, 2023, 18:45 IST