धान-गेहूं छोड़…यूपी के किसान ने शुरू की यह खेती, तगड़ी हो रही कमाई, खेत से ही बिक रही फसल

सत्यम कटियार/फर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद के किसानों के खेत अब गुलाब की खुशबू से गुलजार हो रहे हैं. जिले के किसान अब पारंपरिक खेती को छोड़कर खेतों में गुलाब उगा रहे हैं. फूलों की खेती से किसान लाखों रुपए की आमदनी कर रहे हैं. आज हम आपको एक ऐसे किसान के बारे में बताएंगे, जिन्होंने आधुनिक विधि से गुलाब की खेती कर लोगों के सामने मिसाल पेश की है.

किसान हिमांशु ने बताया कि वह पिछले 15 वर्षों से अपने खेत में गुलाब की खेती कर रहे हैं. गुलाब की फसल से उन्हें कम लागत में ही हजारों रुपए का लाभ हो जाता है. खास बात यह है कि अब वे दूसरे किसानों को भी जैविक विधि से गुलाब के फूलों की खेती करने की ट्रेनिंग दे रहे हैं. उन्हें देखकर अब कई किसानों ने गुलाब की खेती शुरू कर दी है. इससे सभी किसानों को काफी फायदा हो रहा है.

कम लागत में ज्यादा मुनाफा

किसान ने बताया कि फूलों की खेती करने से एक तरफ जहां उन्हें लगातार मुनाफा मिल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ से धान और गेहूं की खेती में आने वाली लागत से भी बच रहे हैं और इसके साथ ही पानी भी बचा रहे हैं. गुलाब की खेती करने वाले किसान कहते हैं कि गुलाब की खेती करने में अन्य फसलों के मुकाबले लागत बेहद कम आती है. गुलाब की फसल में कीट भी कम लगते हैं. ऐसे में उन्हें अच्छी आमदनी हो रही है. यही कारण है कि महीने में 50 से 60 हजार रुपए का लाभ हो जाता है.

फायदे का सौदा है गुलाब की खेती

गुलाब की खेती महज 6 महीने में तैयार हो जाती है.  दस हजार रुपए प्रति 1 बीघा की लागत से तैयार होने वाली इस फसल से 200 रुपए प्रति किलो गुलाब की बिक्री होती है. वहीं इन दिनों 15 से 20 किलो गुलाब तैयार हो जाता है. आज के समय में डिमांड इतनी है कि गुलाब की फसल तैयार होते ही खेत से ही बिक्री हो जाती है. यहां पर आकर खरीददार फूलों की खरीद करते हैं और जिले भर में  बिक्री करते हैं.

Tags: Hindi news, Local18, UP news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *