राजकुमार सिंह, वैशाली. अगर आप किसान हैं और बड़े पैमाने पर धान की खेती करते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद खास है. क्योंकि धान की इस खास बीज से खेती करने वाले किसान आज मूंछों पर ताव दे रहे हैं. दरअसल,बिहार के वैशाली जिले में धान की खेती करने वाले किसानों के लिए शक्तिमान ब्रांड का बीज वरदान साबित हो रहा है.
किसान का दावा है कि इस बीज से खेती करने से एक कट्ठा में पांच मन (दो क्विंटल) तक धान की पैदावार हो रही है. दरअसल, लालगंज के नामीडीह गांव के किसान पप्पू सिंह ने साढ़े चार एकड़ में धान की खेती की थी. इसे पहले वे जिस बीज से धान की खेती करते थे, उससे ज्यादा पैदावार नहीं हो पाता था. इस कारण मुनाफा भी कम होता था, लेकिन जब से धान का बीज बदला है, पैदावार बंपर हो रही है.
खेती में करते हैं जैविक खाद का इस्तेमाल
किसान पप्पू सिंह ने बताया कि काफी मेहनत करने के बावजूद भी जब धान की अच्छी पैदावार नहीं हो रही थी, तो उनके साथ-साथ गांव के अन्य किसानों ने सोचा कि इस बारे में कृषि अनुसंधान केंद्र जाकर जानकारी ली जाए. वहां जाने पर कृषि वैज्ञानिक ने बताया कि शक्तिमान ब्रांड का बीज लगाने से बंपर पैदावार होगी. इससे मुनाफा भी अच्छा हो सकता है.
इसके बाद उन्होंने इसी बीज का इस्तेमाल करना शुरू किया. अब पिछले चार साल से बंपर पैदावार हो रही है. वे कहते हैं कि अपनी खेत मेंजैविक खाद का इस्तेमाल करते हैं. इससे फसल भी स्वस्थ होते हैं.
कृषि वैज्ञानिकों से लेते रहें तकनीकी सलाह
उन्होंने किसानों को कहा कि खेती के दौरान कृषि वैज्ञानिकों के संपर्क में लगातार बने रहें. इससे समय-समय पर कृषि के क्षेत्र में होने वाले शोध और तकनीक की जानकारी मिलते रहती है. इससे एक तो खेती की लागत कम आएगी, ऊपर से पैदावार भी अधिक होगा.
वे बताते हैं कि कृषि वैज्ञानिकों को सलाह के कारण ही उन्होंने जब बीज बदला तो अब प्रति कट्ठा दो क्विंटल तक धान की पैदावार हो रही है. उनकी देखादेखी अब गांव के आधा दर्जन से अधिक बड़े किसान इस बीज का इस्तेमाल करने लगे हैं.
.
Tags: Bihar News, Farming, Success Story, Vaishali news
FIRST PUBLISHED : October 18, 2023, 10:44 IST