धर्म संसद : संगम की रेती पर संत सम्मेलन में पारित होगा मथुरा-काशी की मुक्ति का प्रस्ताव

resolution for the liberation of Mathura-Kashi will be passed in the Saint Conference on the sands of Sangam

मथुरा स्थित श्रीकृष्ण जन्मभूमि।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


विश्व हिंदू परिषद के माघ मेला शिविर का मंगलवार को परेड ग्राउंड में भूमि पूजन करने के बाद काशी-मथुरा की मुक्ति की जमीन तैयार की गई। संघ और विहिप के पदाधिकारियों की मौजूदगी में राम मंदिर तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य स्वामी वासुदेवानंद ने माघ मेले में 11 फरवरी को होने वाले संत सम्मेलन की रूपरेखा पर चर्चा की। इस संत सम्मेलन से पहले विहिप के मार्गदर्शक मंडल की बैठक होगी।

उनका इशारा था कि अयोध्या को तो मुक्त करा लिया गया, लेकिन अब इसी माघ मेले में काशी-मथुरा को मुक्त कराना बाकी है। ऐसे में काशी-मथुरा की मुक्ति के प्रस्तावों को संत सम्मेलन में पारित कराने के संकेत दिए गए। माघ मेले में होने वाले कार्यक्रमों में सात जनवरी को मातृशक्ति सम्मेलन होगा। इसी तरह 10 फरवरी को मार्गदर्शक मंडल की बैठक होगी। इसी तरह 11 फरवरी को संत सम्मेलन होगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *