‘धर्म बदल लें चंद्रशेखर’, रामचरितमानस विवाद में सीएम नीतीश से हस्तक्षेप की भाजपा सांसद की मांग

हाइलाइट्स

‘रामचरितमानस में पोटैशियम साइनाइड’, शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के विवादित बयान पर बवाल.
रामचरित मानस विवाद में CM नीतीश की नसीहत भी भूल गए बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर.
BJP के सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने सीएम नीतीश कुमार से मामले में दखल देने की मांग की.

पटना. बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर द्वारा रामचरित मानस की तुलना पोटैशियम साइनाइड से करने का मामले ने बिहार की राजनीति में उबाल ला दिया है. भाजपा के नेता इस पर लगातार तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं. अब इस क्रम में अररिया से भाजपा सांसद प्रदीप कुमार सिंह कहा है कि शिक्षा मंत्री को सनातन धर्म में रहने का कोई अधिकार नहीं है, अगर हिंदू धर्म उनको पसंद नहीं तो वह चोला बदलकर दूसरे धर्म को अपना लें.

प्रदीप सिंह ने कहा कि शिक्षा मंत्री हिंदू धर्म में होते हुए भी सनातन संस्कृति पर जिस तरह हमला कर रहे हैं, उन्हें दूसरे धर्म को अपना लेना चाहिए. सांसद ने कहा कि आपको हिंदू धर्म में रहने का कोई अधिकार नहीं है. भाजपा सांसद ने कहा कि इण्डिया गठबंधन सनातन संस्कृति पर हमला करने के लिए ही बनाया गया है.

वहीं, बीजेपी के प्रवक्ता ने कुंतल कृष्ण ने शिक्षा मंत्री के बयान पर हमला बोलते हुए बिहार में पूर्णकालिक शिक्षा मंत्री बनाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि चंद्रशेखर के लिए अलग सनातन विरोधी मंत्रालय का गठन किया जाए और सनातन विरोधी मंत्रालय में खुलकर बयानबाजी करें. भाजपा नेता ने कहा कि शिक्षा की बदहाल स्थिति को नहीं देख पा रहे चंद्रशेखर, छात्राएं खुलकर सड़क पर उतरने को मजबूर है.

बिहार में एनडीए की सहयोगी आरएलजीडी ने राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर एवं सीएम नीतीश कुमार से हस्तक्षेप करने की मांग करते हुए बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर को बर्खास्त करने की मांग की है. आरएलजेडी के प्रधान महासचिव माधव आनंद ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर को बर्खास्त करें और ऐसे शिक्षा मंत्री को जेल में होना चाहिए.

बता दें कि बिहार के शिक्षा मंत्री डॉ. चंद्रशेखर ने गुरुवार को फिर विवादित बयान दिया. हिंदी दिवस पर बिहार हिंदी ग्रंथ अकादमी में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि रामचरितमानस में पोटेशियम साइनाइड है जबतक यह रहेगा तब तक इसका विरोध करते रहेंगे. मंत्री यहीं नहीं रुके रामचरितमानस के अरण्य कांड की चौपाई पूजहि विप्र सकल गुण हीना शुद्र न पूजहु वेद प्रवीणा को लेकर कहा कि यह क्या है?

Tags: Bihar News, CM Nitish Kumar, Controversial statement

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *