मुंबईः सोशल मीडिया पर फिर एक स्टार के बचपन की तस्वीर वायरल हो रही है, जिसे देखकर कोई भी ये अंदाजा नहीं लगा पाएगा कि आखिर ये स्टार कौन है. खास बात तो ये है कि इस स्टार ने बचपन में ही अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कर दी थी और आज भी लगातार काम कर रहे हैं. अब ये स्टार 66 साल का हो चुका है और आज भी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग के जलवे बिखेर रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी धर्मेंद्र, संजीव कुमार और आशा पारेख जैसे दिग्गज स्टार्स के साथ इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में नजर आ रहे बच्चे को पहचानने में किसी के भी पसीने छूट जाएंगे.
क्या आप तस्वीर में नजर आ रहे इस बच्चे को पहचान सकते हैं, जो अपने जमाने का तो जाना माना स्टार रहा ही है, आज भी इनकी लोकप्रियता कम नहीं हुई है. ये इंडस्ट्री के उन स्टार्स में से है, जो बचपन में तो पॉपुलर रहा ही, जवानी के दिनों में भी खूब हलचल मचाई और आज भी अदाकारी के मामले में ये किसी सुपरस्टार से कम नहीं है. इनके अलावा इनकी पत्नी भी बॉलीवुड और टेलीविजन की स्टार रही हैं और अब बेटी OTT में जलवे बिखेर रही है.
अब तो आप समझ ही गए होंगे कि फोटो में नजर आ रहा ये बच्चा कौन है. अगर नहीं, तो चलिए हम ही आपको बता देते हैं. फोटो में नजर आ रहा बच्चा और कोई नहीं बल्कि ‘नदिया के पार’ का चंदन यानी सचिन पिलगांवकर हैं. सचिन ने बॉलीवुड में तो काम किया ही है, साथ-साथ मराठी फिल्मों का भी जाना-माना नाम हैं. इसके अलावा सचिन पिलगांवकर ने कई अन्य भाषाओं की फिल्मों में भी काम किया है.
सचिन पिलगांवकर ने अपने हर किरदार से दर्शकों के दिल में खास जगह बनाई है. सत्ते पे सत्ता में अमिताभ बच्चन का बिगड़ैल भाई बनने से लेकर शोले में अहमद के रोल तक, जिसे गब्बर ने बेहद दरिंदगी के साथ मौत के घाट उतार दिया था. सचिन ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी. लीड एक्टर के तौर पर उनकी पहली फिल्म ‘बालिका वधु’ थी, जिसका गाना ‘बड़े अच्छे लगते हैं…’ आज भी खूब पसंद किया जाता है.
1982 में रिलीज हुई थी नदिया के पार.
अपने दौर में सचिन ने पॉपुलैरिटी के साथ-साथ खूब प्यार भी कमाया. सचिन ने बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस सुप्रिया पिलगांवकर से शादी की है. जो खुद जानी-मानी अभिनेत्री हैं. इसके अलावा उनकी बेटी श्रिया पिलगांवकर भी कम फेमस नहीं हैं. वह ओटीटी का जाना-माना नाम हैं और अब तक कई बड़े वेब शो का हिस्सा रह चुकी हैं.
.
Tags: Bollywood, Entertainment, Entertainment news., Sachin pilgaokar
FIRST PUBLISHED : October 29, 2023, 11:39 IST