धर्मांतरण की फैली अफवाह, तो हिंदू संगठनों ने किया बवाल, भारी पुलिसबल तैनात

सीहोर. मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में धर्मांतरण के मामले को लेकर जमकर बवाल मचा. यहां धर्मांतरण की आशंका के चलते हिंदू संगठन समुदाय के धार्मिक स्थल के बाहर जमा हो गए. उन्होंने घंटों तक यहां नारेबाजी की. इस बवाल की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल यहां पहुंच गया. हालांकि, ये मामला उस वक्त महज गलत फहमी साबित हुआ, जब धार्मिक स्थल आई ग्रामीण महिलाओं ने अपनी पहचान उजागर की. उसके बाद पुलिस ने भी हस्तक्षेप कर हंगामे को शांत किया. इस दौरान धार्मिक गुरू ने कहा कि यहां कोई धर्मांतरण नहीं हो रहा. यहां केवल धार्मिक कार्यक्रम हो रहा है.

जानकारी के मुताबिक, मामला सीहोर के गंगा आश्रम इलाके का है. यहां स्थित विशेष समुदाए के धार्मिक स्थल में आने वाले बड़े दिन को लेकर तैयारियां चल रही हैं. श्रद्धालु यहां धार्मिक गतिविधियों का आयोजन कर रहे हैं. इसमें कई आदिवासी क्षेत्रो की महिलाएं भी हिस्सा ले रही थीं. इन महिलाओं को देखकर कुछ लोगों को संदेह हुआ कि धार्मिक स्थल में इन महिलाओं का धर्मांतरण किया जा रहा है. इसके बाद उन लोगों ने इसकी सूचना हिंदूवादी संगठनों को दी. ये सुनकर इन संगठनों के सैकड़ों लोगों ने धार्मिक स्थल को घेर लिया.

महिलाओं ने संभाला मोर्चा
इन लोगों ने मौके पर जमकर नारेबाजी शुरू कर दी. देखते ही देखते वहां भीड़ जमा हो गई. इस बीच विवाद की स्थिति देख लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी. सूचना मिलते ही भारी पुलिसबल भी मौके पर पहुंच गया. पुलिस ने हिंदूवादी संगठनों के सदस्यों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने. उनका शोर जब बढ़ने लगा तो कार्यक्रम में आईं आदिवासी महिलाओं ने मोर्चा संभाला. उन्होंने सदस्यों के हर सवाल का जवाब दिया. उन्होंने हंगामा कर रहे लोगों से कहा कि जैसे आप अपने धार्मिक स्थल जाते हैं, वैसे ही हम भी अपने धार्मिक स्थल आए हैं.

आने वाले बड़े कार्यक्रम की चल रही तैयारी
महिलाओं ने मीडिया को बताया आने वाले दिनों में उनका बड़ा कार्यक्रम होने वाला है. उसी की तैयारियों के लिए यहां आए हैं. उस दौरान कई धार्मिक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी. ये सब उसी की तैयारी चल रही है. दूसरी ओर, धार्मिक गुरू ने मीडिया से कहा कि ये ईश्वर का घर है. यहां किसी को जबरदस्ती नहीं लाया जाता. जो आता है अपनी मर्जी से आता है.

Tags: Bhopal news, Mp news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *