Ind vs Eng: इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी हैं. अब ऐसे में भारतीय टीम की नज़र पाचवां टेस्ट (IND vs ENG 5th Test) अपने नाम कर इंग्लिश टीम के खिलाफ 4-1 से सीरीज़ अपने नाम करने पर होगी. टीम इंडिया के इस ‘मिशन’ को सफल बनाने के लिए शुभमन गिल (Shubman Gill) खास प्लानिंग कर रहे हैं…
ट्रेनिंग करते गिल की तस्वीर आई सामने
यह भी पढ़ें
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 7 मार्च (गुरुवार) से धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले के शुरू होने का क्रिकेट फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मैच से पहले एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसने क्रिकेट फैन्स के चेहरे पर मुस्कान ला दी है. धर्मशाला टेस्ट से पहले मोहाली में छुट्टी के दिन अपने पिता के साथ ट्रेनिंग करते शुभमन गिल नज़र आए. गिल की इस तस्वीर के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद फैन्स जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं.
Shubman Gill training with his father during the off day in Mohali ahead of Dharamshala test. 🫡 pic.twitter.com/JEayLj2srt
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 1, 2024
टेस्ट सीरीज में कैसा रहा है गिल का प्रदर्शन
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले टेस्ट की पहली पारी में शुभमन गिल ने (23) दूसरी पारी में (00), विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे टेस्ट में (34) और (104), राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट में (00) और (91) जबकि रांची में खेले गए चौथे टेस्ट में (38) और नाबाद 52 रन बनाए हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान
IND vs ENG 5वें टेस्ट के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (C), जसप्रीत बुमराह (VC), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (WK), केएस भरत (WK), देवदत्त पडिक्कल, आर अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मो. सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप
ये भी पढ़ें- VIDEO: RCB की इस महिला खिलाड़ी की हैरतअंगेज फील्डिंग देख आपको आ जाएगी ‘मिस्टर 360’ की याद