धरती पर जन्नत है यह जगह, यहां बरसती है कुदरत की नेमत, पांडव इसी रास्ते गए थे स्वर्ग

सोनिया मिश्रा/ चमोली.अगर आप चमोली में एक हफ्ता  रुकने का सोच रहे हैं, साथ ही एक ऐसे आध्यात्मिक स्थल, ट्रेकिंग प्लेस को ढूंढ रहे हैं तो आपके लिए सतोपंथ स्वर्गारोहिणी ट्रेक बेस्ट रहेगा.
चमोली जिले के बद्रीनाथ धाम से लगभग 30 किमी की ट्रेकिंग कर सतोपंथ स्वर्गारोहिणी तक पहुंचा जाता है. जहां खूबसूरती की भरमार है, यह क्षेत्र वर्षभर बर्फ से ढका रहता है. कुदरत ने यहां खुले हाथों से सुंदरता बिखेरी है. कहीं झरने तो कहीं दूर तक फैले बुग्याल (मखमली घास के मैदान) यात्रियों व प्रकृति प्रेमियों को सम्मोहित सा कर देते हैं. चारों ओर बर्फ से ढकी पहाड़ियां शांति का अहसास कराती हैं साथ ही जिधर नजर दौड़ाओ सैकड़ों प्रजाति के रंग-बिरंगे फूल यात्रियों की आगवानी करते नजर आते हैं.

पांडवों से जुड़ी है कहानी!
महाभारत के 18 अध्यायों में से 17 वें अध्याय, महाप्रार्थनिका पर्व में लिखा गया है कि बिना मानवीय शरीर छोड़े स्वर्ग का रास्ता तय करने का यह एकमात्र स्थान है क्योंकि यहीं से पांचों भाई पांडव महाभारत के युद्ध के बाद इसी स्वर्गारोहिणी के रास्ते वे स्वर्ग की तरफ गए थे, बाकी सभी पांडवों की मौत तो सफर के दौरान ही हो गई थी, लेकिन उन सभी में से एकमात्र धर्मराज युधिष्ठिर ही स्वर्ग की यात्रा को पूरी कर पाए थे.

इतने दिनों का रहेगा सफर, जानिए डिटेल्स!
माणा गांव के ट्रेकर सुनील काला बताते हैं कि, स्वर्गारोहिणी नाम अपने आप में बहुत कुछ कहता है और यहां के रास्ते की खूबसूरती सचमुच स्वर्ग के द्वार का अहसास करवाती है. साथ ही बताते है कि, यह हरिद्वार से आने वाले लोगों के लिए 7 दिन का ट्रेक होता है. जिसमें पहले दिन टूरिस्ट हरिद्वार से बद्रीनाथ आता है जिसके बाद
● 2 दिन: लक्ष्मी वन
● 3 दिन: चक्र तीर्थ
● 4 दिन : सतोपंथ
● 5 : स्वर्गारोहिणी
● 6 दिन : बद्रीनाथ को लौटेंगे.
● 7 दिन : हरिद्वार वापसी.

प्रशासन की अनुमति जरूरी!
स्वर्गारोहिणी जाने के लिए जोशीमठ तहसील प्रशासन की अनुमति जरूरी है. इसके अलावा वन विभाग से भी यहां जाने की अनुमति लेनी पड़ती है. क्योंकि यह क्षेत्र नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के अधीन आता है. वन विभाग स्वर्गारोहिणी के लिए प्रति यात्री 150 रुपये किराया लेता है. पोर्टर व गाइड की व्यवस्था यात्रियों को खुद करनी होती है.

अधिक जानकारी के लिया यहां करें संपर्क.
94565 54957 सुनील काला (टूरिस्ट गाइड?91 9711616316 NamasteIndiaTrip.com

Tags: Chamoli News, Hindi news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *