Devil Comet Running Towards Earth: हमारी धरती की ओर एक एवरेस्ट से भी बड़ा विशाल घूमकेतु आ रहा है. 12पी/पॉन्स-ब्रूक्स नाम के इस खगोलीय पिंड को “डेविल कॉमेट” के नाम से भी जाना जाता है. इसका ऑर्बिटल पीरियड 71 सालों का है. इसमें हर 15 दिन एक विशाल ज्वालामुखी विस्फोट होता है, जिसके वजह से बर्फ और गैस के गोले निकलते हैं. पृथ्वी की तरफ बढ़ने की वजह से खतरे की आशंका जताई है.
साल 1812 में 12पी नाम के इस धूमकेतु की खोज जीन-लुई पॉन्स और विलियम रॉबर्ट ब्रूक्स ने की थी, तब से इस पर नजर रखी जा रही है. डेविल धूमकेतु आखिरी बार 15 दिसंबर को फटा था. इससे पहले पिछले 69 सालों में इसमें 3 विस्फोट हुए हैं, 20 जुलाई, 5 अक्टूबर और 31 अक्टूबर को हुए थे. अब अगला विस्फोट 2024 के 21 अप्रैल को होने की संभावना है.

धूमकेतु में विस्फोट के बाद कैप्चर तस्वीरें.
सींगो वाला शैतान
लगभग 30 किलोमीटर चौड़े इस धूमकेतु की परिक्रमा अवधि 20 से 200 सालों की है और यह हैली वाले धूमकेतु की श्रेणी में आता है. इसके अपने खतरनाक नेचर के कारण ‘डेविल धूमकेतु’ कहा जाता है. इसमें नियमित विस्फोट होते हैं, जहां यह हिंसक रूप से बर्फ और गैस छोड़ता है. प्रत्येक विस्फोट के साथ, इसका स्वरूप बदल जाता है, जिससे ऐसा लगता है जैसे धूमकेतु ने सींगों की एक जोड़ी अपने सिर पर उगा ली हो. सौर मंडल में लौटने से पहले यह अप्रैल 2024 में पृथ्वी के पास से गुजरेगा.

धरती की ओर बढ़ रहा है विशाल धूमकेतु.
धूमकेतु 12पी में एक सुपर क्रायोगीज़र है, इस पर विस्फोट उस स्थान पर स्थानीय सूर्योदय के बाद होता है. WION की रिपोर्ट के अनुसार, कथित तौर पर 14 नवंबर के वाला विस्फोट काफी भयावह हो सकता है, क्योंकि इसने इस बर्फ के गोले को सामान्य से 100 गुना अधिक चमकीला बना दिया है.
.
Tags: Asteroid, Nasa study, Science News Today
FIRST PUBLISHED : December 29, 2023, 21:18 IST