वैशाली. धन्नो, हीरा, बादल, मोती…ऐसे नामों को सुनते ही आपके जेहन में सुंदर, चमकदार, हाइट में लंबी और खड़ी घोड़ी की तस्वीर आने लगती है. यह सच भी है. अगर आप भी ऐसी ही घोड़ियों का दीदार करना या मालिक बनना चाहते हैं, तो पहुंच जाएं एशिया के सबसे बड़े सोनपुर पशु मेला. यहां आपको ईरानी से लेकर पंजाबी, हरियाणवी, देसी जैसी अनगिनत नस्ल की घोड़ियां मिल जाएगी. यह मेला 26 नवंबर को शुरू हुआ है, जो 32 दिनों तक चलेगा. यहां आपको नस्ल, चाल, रंग-रूप के हिसाब 50 हजार से लेकर मुंहमांगी कीमत पर घोड़ी मिल जाएगी. यहां कई बार 20-20 लाख तक की घोड़ियां बिकी है.
2.25 लाख की है बसंती
भोजपुर निवासी सत्येंद्र सिंह बताते हैं कि उनके पूर्वज सन 1920 से सोनपुर मेला आ रहे हैं. यहां घोड़ा खरीद-बिक्री का काम करते हैं.उनकी घोड़ी का नाम हेमा, बसंती, माधुरी और काजल है. इन्हें सामान्य चारा के साथचना, गुड़, दूध, काजू, किशमिश खिलाते हैं. इसके साथ ही दिन में तीन बार मालिश कराते हैं.हमारे पास सबसे महंगी घोड़ी हेमा है. इसकी कीमत ढाई लाख रुपए है. जबकि, बसंती की कीमत 2.25 लाख रुपया है. सभी का रंग और नस्ल भी अलग-अलग है. हेमा और बसंती जहां हरियाणवी नस्ल की है, तो वहीं काजल और माधुरी पंजाबी नस्ल की है. बताया जाता है कि दो-चार दिन में और भी महंगी घोड़ियां यहां आने वाली है.
पसंदीदा हिरोइनों का दिया है नाम
वहीं,भीषण सिंह बताते हैं कि उनके पास 10 घोड़ी हैं. सभी घोड़ी के रंग और स्वभाव को देखते हुए अलग-अलग नाम रखा गया है. वे कहते हैं कि फिल्म की हिरोइनों के नाम पर घोड़ियों का नाम रखने के पीछे रीजन है कि हम लोग फिल्म खूब देखते हैं. यही कारण है कि फेमस घोड़ियों का नाम फेमस हिरोइनों के नाम पर रखते हैं. बसंती की चाल तेज है, तो वहीं स्वभाव शांत है. वे भी बताते हैं कि अपने बाबा के साथ कम उम्र से ही सोनपुर मेला आ रहे हैं. उनके पास महंगी घोड़ियों में हेमा, बसंती, माधुरी और काजल है.
.
Tags: Bihar News, Local18, Vaishali news
FIRST PUBLISHED : November 26, 2023, 23:16 IST