धनबाद ISM में चंद्रयान मॉडल का बन रहा दुर्गा पूजा का पंडाल, उद्घाटन करने ISRO से आए वैज्ञानिक

मो.इकराम/धनबाद.चन्द्रयान-3 मिशन के ऑपरेशन डायरेक्‍टर श्रीकांत सीवी आज धनबाद आईआईटी आईएसएम पहुंचे. यहां उन्होंने स्टॉफ ग्राउंड में चन्द्रयान – 3 की थीम बने दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन किया. उन्होंने लोकल 18 से  कहा कि काफी खुशी मिल रही है कि आज पूरा देश चन्द्रयान 3 मिशन कि सफलता की खुशी मना रहा है. उन्होंने यहां बनाये जा रहे चन्द्रयान – 3 की आकृति का पंडाल की सरहाना करते हुए कहा कि अच्छी बात है कि चन्द्रयान 3 के रूप में यहां माता का दरबार बनाया जा रहा है.

चंद्रयान-3 की सफलता को लेकर कहा किजिस मिशन में भगवान साथ हो उसे तो सफल होना ही था. उन्होंने बताया मिशन कि सफलता को लेकर चार साल रिसर्च हुए सभी स्तर पर परिक्षण किया गया और फिर वह दिन भी आया जब यह मिशन सफलता पूर्वक चांद तक पहुंचा.देश के प्रमुख खगोलशास्त्रियों में श्रीकांत सीवीकी गिनती होती है. मिशन चंद्रयान-3 के डायरेक्‍टर और इसरो के प्रोजेक्‍ट डिप्‍टी डायरेक्‍टर श्रीकांत की भूमिका बेहद अहम रही.

पंडाल की ऊंचाई 50 फीट और चौड़ाई 30 फीट होगी
आईआईटी आईएसएम के स्टॉफ ग्राउंड में चंद्रयान 3 की आकृति का पूजा पंडाल बनाया जा रहा है.जिसमें सोलर सिस्टम की झांकी भी होगी.आईआईटी आईएसएम श्री श्री दुर्गा पूजा समिति का पूजा का यह 45 वां वर्ष है.पंडाल की ऊंचाई 50 फीट और चौड़ाई 30 फीट होगी. पंडाल निर्माण कार्य के लिए बंगाल के नदिया से कारीगर बुलाए गए हैं.8 कारीगर इस कार्य में जुटे है.पंडाल निर्माण, लाइटिंग और प्रतिमा मिलाकर कुल खर्च पांच लाख है.खर्च संस्था के फेकेल्टी मेंबर के आपसी सहयोग से किया जा रहा है.

कारीगर इस कार्य में जुटे
समिति के पदाधिकारी ने कहा कि पंडाल के अंदर का साज सज्जा भी आकर्षक होनेवाली है. इसके डेकोरेशन में कई एलूमनाई की भी तस्वीरें और उनका परिचय वर्णित किया जाएगा जिनका चन्द्रयान 3 मिशन में योगदान रहा है.इसके अलावे ऐस्ट्रोनोमिकल ऑब्जेक्टस भी डिस्प्ले किए जायेंगे जिसे छोटे छोटे बच्चों के द्वारा तैयार किया जा रहा है.पूजा के दौरान कल्चरल प्रोग्राम भी होंगे. तीन दिनों तक भोग का आयोजन किया गया है.

.

FIRST PUBLISHED : October 16, 2023, 17:00 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *