धनबाद: स्वामी विवेकानंद की जयंती पर होंगी कई प्रतियोगिताएं, मिलेगा इतना इनाम

मो.इकराम/धनबाद. स्वामी विवेकानंद की जयंती 12 जनवरी 2024 राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर 5 से 12 जनवरी 2024 तक प्रमंडल स्तर एवं राज्य स्तर पर राष्ट्रीय युवा दिवस सप्ताह मनाया जाएगा. धनबाद जिला खेल पदाधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग की ओर से खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय ने प्रमंडल स्तर एवं राज्य स्तर पर राष्ट्रीय युवा दिवस मनाने का निर्णय लिया है.

इस दौरान 5 एवं 6 जनवरी को नया भारत पर युवा संसद कार्यक्रम, सर्विस टू मैनकाइंड इस सर्विस तो नेशन पर भाषण प्रतियोगिता, स्वामी विवेकानंद के आदर्श भारत को मूर्त रूप देने में युवा वर्ग का योगदान एवं भागीदारी पर निबंध लेखन, स्वामी विवेकानंद का जीवन दर्शन एवं आदर्श पर क्विज प्रतियोगिता तथा सशक्त भारत विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन प्रमंडल स्तर पर किया जाएगा. वहीं, 11 जनवरी 2024 को उपरोक्त सभी विषयों पर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.

मिलेगा इतना इनाम
प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले को 10,000 रुपये, द्वितीय को 8,000 रुपये, तृतीय को 6,000 रुपये, चौथा स्थान प्राप्त करने वाले को 4,000 रुपये एवं पांचवा स्थान प्राप्त करने वाले को 2,000 रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी. प्रमंडल स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के मुख्य समारोह में भाग लेंगे.

यहां होंगे कार्यक्रम
इसमें प्रथम आने वाले प्रतिभागी को ₹20,000, द्वितीय को ₹15,000 एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को ₹10,000 का नकद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा. जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन हजारीबाग स्थित डीवीसी चौक अवस्थित मौलाना अब्दुल कलाम आजाद इनडोर स्टेडियम एवं हजारीबाग झील के पास स्थित ओपन एमपी थियेटर में किया जाएगा. प्रतियोगिता में हिस्सा लेने और उसकी विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए मोबाइल नंबर 9334483698, 9532979729 और 7667122887 पर संपर्क कर सकते हैं.

Tags: Dhanbad news, Local18, Swami vivekananda

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *