धनबाद स्टेशन पर 3 दिनों तक नहीं मिलेगी यह सुविधा, 26 जनवरी का करें इंतजार

रिपोर्ट- मोहमद इकराम

धनबाद. अगर आप अगले कुछ दिनों में अपना सामान ट्रेन से एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाना चाहते हैं, तो यह खबर आपके काम की है. धनबाद से दिल्ली के लिए 23 से 25 जनवरी तक ट्रेनों में पार्सल लोडिंग का काम नहीं होगा. रेलवे हर साल गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सुरक्षा के मद्देनजर यह एहतियात बरतता है. पार्सल विभाग के पदाधिकारी ने बताया इन दो मौके पर दिल्ली में सुरक्षा चुस्त रहती है. इसलिए गणतंत्र दिवस हो या स्वतंत्रता दिवस इन दिवस के ठीक तीन दिन पूर्व से ही पार्सल लोडिंग बंद कर दी जाती है.

पार्सल विभाग के अधिकारी रूप के सिंह ने बताया कि 26 जनवरी से पहले 23 जनवरी से लेकर 25 जनवरी तक लोडिंग बंद रहेगी. 26 को लोडिंग होगी, जो पार्सल 27 को दिल्ली पहुंचेगा. उन्होंने बताया लोडिंग भले ही बंद रहेगी, मगर आम लोग इन दिनों में बुकिंग करा सकते हैं. उन्होंने बताया कि पार्सल में सामान ले जाने का चार्ज उसके वजन से होता है. 5 रुपए प्रति किलो की दर से चार्ज किया जाता है. मोटरसाइकिल के वैल्यू के हिसाब से चार्ज किया जाता है.

रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर भी चौकसी
रेलवे अधिकारी के मुताबिक धनबाद स्टेशन पर रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर भी चौकसी बरती जा रही है. धनबाद समेत देशभर के 74 रेल मंडलों में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की गई है. धनबाद समेत सभी रेल मंडलों में आरपीएफ, जीआरपी, आरपीएसएफ के अधिकारी व जवानों ने चौकसी बढ़ा दी है. यात्रियों के लगेज की बारीकी से जांच करने का निर्देश दिया गया है. स्टेशन के प्रवेश व निकास द्वार पर लगेज स्कैनर में बैग को जांच करना है.

Tags: Dhanbad news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *