मो. इकराम/धनबाद. पहला कदम के दिव्यांग बच्चों द्वारा निर्मित दीपावली में उपयोग होने वाली सामग्री जैसे मिट्टी के दीये, मोमबत्ती, सजावट की वस्तुओं की बिक्री धनबाद स्टेशन पर की जा रही है. मिट्टी के दीये, मोमबत्ती, सजावटी सामान आदि रेल यात्रियों को खूब भा रहे हैं. सभी वस्तुएं किफायती दरों पर उपलब्ध होने से बिक्री भी खूब हो रही है.
स्टॉल संचालिका गीता देवी ने बताया कि इसमें आकर्षक डिजाइनों में 150 रुपये प्रति पीस दीया, 70 रुपये में मोमबत्ती व 100 से 200 रुपये की रेंज में कई सजावटी सामग्री उपलब्ध है. रेल यात्रियों को ये सभी वस्तुएं खूब आकर्षित कर रही हैं. लोग यहां से मनभावन वस्तुओं की खरीदारी कर रहे हैं. धनबाद स्टेशन पर बाजार उपलब्ध होने से उन दिव्यांग बच्चों में भी खासा उत्साह है.
15 दिनों के लिए स्टॉल आवंटित
केंद्र सरकार की वोकल फॉर लोकल नीति के तहत रेलवे स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए एक स्टेशन एक उत्पाद योजना चला रही है, जिसके तहत रेलवे स्टेशनों पर उत्पादों की बिक्री के लिए कियोस्क स्थापित किए गए हैं. इन कियोस्क पर आवेदन करके लघु उद्यमी अपने प्रोडक्टों को बेच सकते हैं. धनबाद मंडल के 11 स्टेशनों (धनबाद, गोमो, पारसनाथ, कोडरमा, बरकाकाना, लातेहार, टोरी, डालटनगंज, रेणुकूट, चोपन एवं सिंगरौली) पर अस्थायी तौर पर 15 दिनों की अवधि के लिए वरीयता के आधार पर स्टॉल आवंटित किए गए हैं.
अन्य स्टेशनों पर भी योजना
इसके अलावा मंडल के 15 अन्य स्टेशनों (हजारीबाग रोड, परसाबाद, पहाड़पुर, प्रधानखांटा, तेतुलमारी, कतरासगढ़, चन्द्रपुरा, रांची रोड, गोमिया, खलारी, पतरातू, बरवाडीह, गढ़वा रोड, गढ़वा, नगर उंटारी) पर भी अस्थायी तौर पर 15 दिनों की अवधि के लिए वरीयता के आधार पर ट्रॉली आवंटित किए जा रहे हैं. उक्त स्टॉल ट्रॉली 1000 रुपये प्रत्येक 15 दिनों के पंजीकरण शुल्क पर उपलब्ध हैं. इस योजना से संबंधित जानकारी के लिए इच्छुक उद्यमी स्टेशन प्रबंधक एवं खंड के वाणिज्य निरीक्षक से संपर्क कर सकते हैं.
.
Tags: Dhanbad news, Jharkhand news, Local18
FIRST PUBLISHED : October 29, 2023, 20:55 IST