मो. इकराम/धनबाद. धनबाद की रहने वाली लिपि सिन्हा ने राजस्थान में आयोजित नेशनल लेवल ब्यूटी पेजेंट फॉरएवर मिसेज इंडिया 2023 का खिताब अपने नाम किया है. जयपुर के फाइव स्टार होटल में आयोजित इस प्रतियोगिता में देशभर के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. ऑडीशन में चयन होने के बाद राउंड वाइज जीतते हुए मिसेज इंडिया 2023 के फाइनल राउंड तक पहुंची. जहां विभिन्न राज्यों से पहुंचे 20 मॉडल को पछाड़ते हुए उन्होंने यह खिताब अपने नाम कर लिया.
धनबाद शहर के सरायढेला स्थित अपने आवास पर लिपि सिन्हा ने लोकल 18 को बताया कि उन्हें बचपन से मॉडलिंग का शौक है. लेकिन शादी के बाद जिम्मेदारी बढ़ गई और बच्चों को समय देना ज्यादा जरूरी हो गया. लिहाजा इस क्षेत्र से अलग हो गई थी. लेकिन शौक अंदर जिंदा था. बेटे का आईआईटी में नामांकन के बाद फिर अपने सपने को पूरा करने में लग गई. अंततः उन्हें इसमें सफलता मिली. लिपि के पति जेएन मंडल वर्तमान में जीएसटी विभाग में ज्वाइंट कमिश्नर पद पर दुमका में कार्यरत हैं.
लिपिसिन्हा ने कहा कि अक्सर महिलाएं शादी के बाद अपने सपनों से समझोता कर लेती है. ये बात ठीक है कि समय के साथ इंसान की प्राथमिकता बदल जाती है. लेकिन अपनी हॉबी को छोड़ना नहीं चाहिए. अपने पैशन को हमेशा फॉ़लो करना चाहिए. इससे जीवन आसान हो जाता है. अपने ऊपर भरोसा बरकरार रख कोई भी महिला असाधारण काम कर सकती है. आज की तारीख में महिलाएं हर क्षेत्र में बेहतर कर रही हैं.
.
FIRST PUBLISHED : October 9, 2023, 23:52 IST