मो. इकराम/धनबाद. हिन्दी साहित्य विकास परिषद् अपने 44वें स्थापना दिवस सह हिन्दी दिवस के अवसर पर धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में भव्य साहित्य महोत्सव का आयोजन करने जा रहा है. महोत्सव में 23 सितंबर को कुमार विश्वास और 24 सितंबर को कैलाश खेर शिरकत करेंगे. जहां धनबादवासी उन्हें करीब से देख और सुन सकेंगे.
हिन्दी साहित्य विकास परिषद् के सचिव राकेश शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि कुमार विश्वास व कैलाश खेर के कार्यक्रम में प्रवेश पत्र के माध्यम से एंट्री होगी. 23 सितंबर को होने वाले कुमार विश्वास के कार्यक्रम के लिए 1000 रुपए का पास और 24 सितंबर को कैलाश खेर के कार्यक्रम में प्रवेश के लिए 500 रुपए का पास लेना होगा. प्रवेश-पत्र मधुलिका ग्रुप के सभी आउटलेट (हीरापुर, बरटांड़, बैंक मोड़, स्टील गेट, मेमको मोड़) पर उपलब्ध है. इसके साथ ही राजकमल टेक्सटाइल पुराना बाजार, चेतन ऑरनामेन्टस, नारायणी सिक्युरिटी धनसार, भुवानिया एसोसिएट कोर्ट कैम्पस कोर्ट मोड़ एवं धनबाद क्लब, लुबी सर्कूलर रोड धनबाद में भी पास मिल रहा है.
कुमार विश्वास के साथ रहेगी 26 लोगों की टीम
उन्होंने बताया कि कुमार विश्वास धनबाद में पहली बार म्युजिक के साथ कवि सम्मेलन करेंगे. जिसमें कुमार विश्वास के साथ 26 लोगों की टीम रहेगी. यह कार्यक्रम शाम 7 बजे से शुरू होगा और लगभग 3 घंटे का होगा. वहीं, महोत्सव के दूसरे दिन रविवार को देश के सुप्रसिद्ध लोक गीतकार पद्मश्री कैलाश खेर के बैंड कैलाशा के द्वारा एक भव्य प्रस्तुति होगी. कैलाशा कार्यक्रम में कैलाश खेर के साथ 20 लोगों की टीम रहेगी और लगभग 2 घंटे का कार्यक्रम होगा.
.
FIRST PUBLISHED : September 05, 2023, 14:58 IST