विकाश पाण्डेय/सतना: दिवाली का त्यौहार नज़दीक है ऐसे में लोग माता लक्ष्मी को रिझाने तरह तरह के टोटके और उपाय कर रहें हैं ताकि माता लक्ष्मी और भगवान कुबेर की कृपा प्राप्त हो सके. दीवाली का यह पावन त्यौहार धनतेरस से प्रारंभ होता है जो निरंतर 5 दिनों तक यानी भाई दूज के दिन तक चलता है अगर इन 5 दिनों में कुछ उपाय के साथ माता लक्ष्मी और धनवंतरी की पूजा की जाए तो व्यक्ति के जीवन में कभी भी धन, वैभव और मान- सम्मान की कमी नहीं आती. तो चलिए जानते है की इन 5 दिनों में माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए कौन से उपाय कर सकते हैं.
धनतेरस को दिवाली का शुभारंभ माना जाता है इसीलिए माता लक्ष्मी का पूजन इस दिन होता है और कई तरह की वस्तु ख़रीदना इस दिन शुभ माना जाता है. इस दिन दान टोटके, उपाय जैसी मान्यताओं को काफी महत्त्व दिया जाता है जिससे व्यक्ति के जीवन में चमत्कारी लाभ प्राप्त होते है इसलिए इस दिन से इन ख़ास टोटकों और उपायों को अवश्य करें.
दीवाली के पांच दिन पांच टोटके और उपाय
1.दिया और कौड़ी का टोटका.
धनतेरस के दिन शाम को माता लक्ष्मी और कुबेर भगवान के पास पृथक से एक दिया जलाएं और उसके पास एक कौड़ी रख दें. इतना करने के बाद माता लक्ष्मी और भगवान कुबेर का जप करें उनका स्मरण करें. पूजा पूर्ण होने के पश्चात एक लाल कपड़े में कौड़ी को बांध कर अपनी तिजोरी या पैसे रखने वाली जगह में रख लें साल भर पैसे की कमी नहीं होगी.
2.चांदी के सिक्के और हल्दी की गांठ.
धनतेरस के दिन चांदी के सिक्के और हल्दी की गांठ को माता लक्ष्मी के सामने चढ़ाएं और पूजन करें पूजा पूर्ण होने के बाद उसे तिजोरी में रख लें घर में खुशहाली आयेगी और धन में वृद्धि होगी.
3.किन्नर की दुआ और सिक्के का उपाय.
धनतेरस से दीवाली के बीच किसी दिन किसी किन्नर से दुआ लें और संभव हो सके तो उसके हाथों से सिक्का या पैसे लेकर अपने पर्स में रखें इससे धन की कमी नहीं होगी ओर बुरी नजर से रक्षा होगी.
4.कुबेर यंत्र की पूजा का उपाय.
धनतेरस में कुबेर यंत्र का पूजन करें साथ ही 108 बार ऊँ यक्षाय कुबेराय वैश्रववाय, धन-धान्यधिपतये धन-धान्य समृद्धि मम देहि दापय स्वाहा, मंत्र का जप करें उससे भगवान कुबेर प्रसन्न होंगे और आप के पास कभी धन की कमी नहीं होगी. श्री यंत्र का पूजन धनतेरस और दीवाली दोनो ही दिन करें.
5. माता लक्ष्मी का श्री यंत्र.
माता लक्ष्मी के श्री यंत्र की पूजा कर उसे अपनी तिजोरी पर रखें ऐसा करने से माता लक्ष्मी की कृपा सदैव आप पर बनी रहतीं है और आप को कभी भी धन की कमी नहीं होता इसलिए दिवाली की रात यह उपाय अवश्य करें.
(नोट -हमारे द्वारा दीगई जानकारी पौराणिक मान्यताओं और कहानियों पर निर्भर है ऐसे में किसी भी प्रकार की तथ्यात्मक चूक या सत्यता से संबंधित जिम्मेदारी लोकल 18 की नही होगी.)
.
Tags: Local18, Madhya pradesh news, Religion 18, Satna news
FIRST PUBLISHED : November 9, 2023, 21:53 IST