धनतेरस से पहले सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट: 10% अमीरों के पास देश की आधी संपत्ति, 2024 तक टेस्ला को सभी अप्रूवल देगा भारत

  • Hindi News
  • Business
  • Business Events Today, Share Market, Petrol Diesel, Gold Silver, Tesla, Bata India

नई दिल्ली2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर टेस्ला से जुड़ी रही। एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी ‘टेस्ला​​​​​’ को भारत में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करने के लिए सरकार जनवरी 2024 तक सभी जरूरी अप्रूवल दे सकती है। वहीं फ्लिपकार्ट के को-फाउंडर बिन्नी बंसल ग्लोबल AI स्टार्टअप लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं। इसके अलावा एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत में 10% अमीरों के पास देश की आधी संपत्ति है।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…

  • बाटा इंडिया लिमिटेड आज यानी बुधवार (08 नवंबर) को वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के नतीजे घोषित करेगी। इसके अलावा भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड, गोदरेज इंडस्ट्रीज, रेमेंड्स और टाटा पावर के रिजल्ट भी जारी होंगे।
  • शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिल सकती है। बीते दिन मंगलवार को सेंसेक्स 16 अंक की गिरावट के साथ 64,942 पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी में भी 5 अंक की गिरावट देखने को मिली थी, यह 19,406 के स्तर पर बंद हुआ था।
  • पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। फिलहाल, दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपए लीटर है तो डीजल 89.62 रुपए लीटर के हिसाब से बिक रहा है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपए और डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।

अब कल की बड़ी खबरें…

1. जनवरी 2024 तक टेस्ला को मंजूरी दे सकती है सरकार: देश में EV मैन्युफैक्चरिंग के नेक्स्ट फेज को लेकर PM ऑफिस में हुई मीटिंग

एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी ‘टेस्ला​​​​​’ को भारत में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करने के लिए सरकार जनवरी 2024 तक सभी जरूरी अप्रूवल दे सकती है। इसके लिए विभाग तेजी से काम कर रहे हैं। ET ने अपनी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है।

रिपोर्ट के अनुसार, यह जानकारी प्रधानमंत्री ऑफिस में सोमवार को हुई एक हाई लेवल मीटिंग के बाद आई है, जिसमें टेस्ला के निवेश प्रस्ताव सहित देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग के नेक्स्ट फेज को लेकर चर्चा हुई।

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…

2. देश में लोगों की इनकम में असमानता बढ़ी, गरीबी घटी: रिपोर्ट में दावा- 10% अमीर लोगों के पास देश की आधी संपत्ति

भारत हाई इनकम वाले देशों में शामिल हो चुका है। चिंता की बात ये है कि पिछले 20 सालों में लोगों की इनकम और संपत्ति में असमानता में भी काफी बढ़ोतरी हुई है। यूनाइटेड नेशन डेवलपमेंट प्रोग्राम (UNDP) ने सोमवार को जारी हुई अपनी एक रिपोर्ट में यह दावा किया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, भारत दुनिया के टॉप 10 देशों में शामिल हुआ है, जहां लोगों की इनकम बढ़ी तो है लेकिन सभी वर्गों की समान रूप से नहीं बढ़ी है। 10 फीसदी अमीर लोगों के पास देश की आधी संपत्ति है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…

3.ग्लोबल AI स्टार्टअप लॉन्च करेंगे फ्लिपकार्ट के को-फाउंडर बिन्नी बंसल: बेंगलुरु में इसका प्रायमरी ऑपरेटिंग सेंटर और सिंगापुर में हेडक्वार्टर होगा

फ्लिपकार्ट के को-फाउंडर बिन्नी बंसल ग्लोबल AI स्टार्टअप लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने 15 लोगों की एक टीम को हायर किया है, जिनमें ज्यादातर साइंटिस्ट हैं। इसके साथ ही अगले कुछ महीनों के अंदर और अधिक कर्मचारियों को शामिल करने की योजना है। ब्लूमबर्ग ने सूत्रों के हवाले से इसके बारे में जानकारी दी है।

रिपोर्ट के अनुसार, स्टार्टअप का प्रायमरी ऑपरेटिंग सेंटर बेंगलुरु में होगा और हेडक्वार्टर सिंगापुर में होगा। बिन्नी अपने AI स्टार्टअप के जरिए टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और इंफोसिस की तरह कॉरपोरेट क्लाइंट को AI प्रोडक्ट और सर्विसेस प्रोवाइड कराना चाहते हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…

4. IRCTC के दूसरी तिमाही के नतीजे घोषित: Q2FY24 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 30.36% बढ़कर ₹294.67 करोड़ रहा, रेवेन्यू 23.51% बढ़ा

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड यानी IRCTC ने मंगलवार को वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के नतीजे घोषित कर दिए हैं। Q2FY24 में IRCTC का नेट प्रॉफिट सालाना आधार (YoY) पर 30.36% बढ़कर 294.67 करोड़ रुपए रहा।

IRCTC को पिछले साल की समान तिमाही में 226.03 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट हुआ था। ऑपरेशंस से Q2 में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार (YoY) पर 23.51% बढ़कर 995.31 करोड़ रुपए रहा। पिछले फाइनेंशियल ईयर की इसी अवधि में ये 805.80 करोड़ रुपए रहा था।

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…

5. होम अप्लायंस बिजनेस नहीं बेच रहा टाटा ग्रुप: वोल्टास लिमिटेड ने कहा- बिजनेस बेचने की खबर पूरी तरह से गलत, शेयर 1.70% गिरा

टाटा ग्रुप ने अपने वोल्टास होम अप्लायंस बिजनेस को बेचने की खबरों को गलत बताया है। वोल्टास ने कहा, ‘यह आज दोपहर ब्लूमबर्ग डॉट कॉम पर छपी खबर ‘टाटा कंसीडरिंग सेल ऑफ वोल्टास होम अप्लायंसेज बिजनेस’ के रेफरेंस में है, जिसे कुछ अन्य पब्लिकेशन और चैनलों ने भी पहले कंपनी के अधिकारियों से तथ्यों का पता लगाए बिना पब्लिश किया।

इस मामले में हम स्पष्ट रूप से यह कहना चाहते हैं कि यह खबर पूरी तरह से गलत और स्पष्ट रूप से झूठी है, जिसका कोई भी तथ्यात्मक आधार नहीं है। इसलिए मैनेजमेंट इस तरह के किसी भी डेवलपमेंट से इनकार करता है।’

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…

अब आपके जरूरत की खबर भी पढ़ें…

फेस्टिव सीजन में ऑटो कंपनियां दे रहीं डिस्काउंट: पिछले साल के मुकाबले 50% ज्यादा छूट, 4 पॉइंट में जानें कैसे मिलेगी बेस्ट डील

देश में फेस्टिव सीजन पीक पर है। इसमें व्हीकल, ज्वेलरी और अन्य चीजों की खरीदारी शुभ मानी जाती है। इस कारण ऑटो कंपनियां भी अपनी सेल्स बढ़ाने के लिए कई फेस्टिव ऑफर देती हैं। कार कंपनियों को इस त्योहारी सीजन में पूरे साल की 25% बिक्री होने की उम्मीद है।

पहली बार उन्होंने 10 लाख से ज्यादा गाड़ियों को बेचने का लक्ष्य रखा है। पिछले त्योहारी सीजन में कंपनियों ने 9.4 लाख गाड़ियां बेची थीं। इस सीजन में आम तौर पर, हाई-एंड गाड़ियों और कम बिकने वाले मॉडल्स पर ज्यादा छूट मिलती है। पॉपुलर मॉडल्स पर कम छूट मिलती है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…

धनतेरस से पहले सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट: 61 हजार के नीचे आया सोना, चांदी भी 71 हजार पर आई

मंगलवार को सोने-चांदी के दामों में गिरावट देखने को मिली। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने के दाम 474 रुपए गिरकर 60,579 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गए हैं।

वहीं 18 कैरेट सोने की कीमत 45,434 रुपए रह गई है। इसके अलावा चांदी के दाम में भी आज बड़ी गिरावट देखने को मिली। ये 1332 रुपए फिसलकर 70,705 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है। इससे पहले ये 72,037 रुपए पर थी।

इस महीने 10 तारीख को धन तेरस है। इस दिन सोने-चांदी में निवेश शुभ माना जाता है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल के शेयर मार्केट का हाल भी जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *