सच्चिदानंद/पटना. दिवाली उत्सव का त्यौहार है. इसको लेकर शहरवासियों में भी खूब उत्साह देखने को मिल रहा है. इस कारण बाजार की रौनक बढ़ गई है. हर तरफ सजावट और पूजापाठ का सामान ही देखने को मिल रहा है. आभूषणों की दुकानों पर लंबे-लंबे बैनर के जरिए ऑफर प्रदर्शित किए गए हैं. गाड़ियों की एडवांस बुकिंग भी चल रही है. यह सब तैयारी धनतेरस को लेकर हो रही है. इस बार धनतेरस के दिन खरीदारी का अद्भुत संयोग भी बन रहा है. इस दिन खरीदारी करना शुभ होता है और माता लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है. ज्योतिषविद डॉ. श्रीपति त्रिपाठी के अनुसार धनतेरस के दिन कुछ ऐसा खरीदें जो लम्बा चले या लंबे टीका. धनतेरस के दिन ही समुद्र मंथन के दौरान धनवंतरी अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे. इस दिन 13 प्रकार से घर में धन का आगमन होता है.
क्या होगी खरीदारी की टाइमिंग
पटना के मशहूर ज्योतिषविद् डॉ. श्रीपति त्रिपाठी के अनुसार 10 नवंबर को यानि धनतेरस के दिन, शाम 5:30 बजे से लेकर 07:27 बजे के बीच में किसी भी चीज की खरीदारी का शुभ संयोग बन रहा है. इस दिन, घर लाने के लिए ऐसी चीजें होनी चाहिए जो कभी नष्ट नहीं होती. इसके साथ ही, यह माता लक्ष्मी की पूजा और पाठ के लिए भी सर्वोत्तम मुहूर्त है. इसी समय पर माता लक्ष्मी को स्थिर रूप से स्थापित करना भी बेहतर होगा. आज के दिन सोने और रत्नों की खरीदारी करना बहुत शुभ माना जाता है. शुभ मुहूर्त पर पूजा पाठ करके खरीदारी के लिए निकल सकते हैं.
ले सकते हैं 13 प्रकार के प्रण
डॉ. श्रीपति त्रिपाठी के अनुसार आज के दिन आप 13 प्रकार के प्रण भी ले सकते हैं. इससे भी घर में लक्ष्मी का आगमन होगा. माता लक्ष्मी को खुश करने के लिए आप मंत्रों का भी जाप कर सकते हैं. आज के दिन आप अपने मन की शुद्धि भी कर सकते हैं. मनुष्य के जिह्वा पर सरस्वती के साथ माता लक्ष्मी का भी वास होता है. सरल बोलेंगे, मीठा बोलेंगे तो हमेशा माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी. इन चीजों से चीरकालीन लक्ष्मी आपके घरों में वास करेंगी. आपको बता दें कि इस बार दीपोत्सव पांच दिन के बजाए छह दिनों तक मनाया जाएगा. धन की देवी माता लक्ष्मी को समर्पित दीपोत्सव धनतेरस से भाई दूज तक चलेगा. धनतेरस के दिन खरीदारी करना शुभ माना जाता है.
.
FIRST PUBLISHED : November 10, 2023, 06:01 IST